लाइव न्यूज़ :

राजस्थान चुनावः PM मोदी और राहुल गांधी की जहां हुईं सभाएं, वहां ऐसा हुआ हाल

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: December 10, 2018 05:35 IST

राज्य में 2013 के विधानसभा चुनाव में कुल मिलाकर 75.27 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार यह आंकड़ा 74.12} पर आकर ठहर गया. जबकि निर्वाचन विभाग मतदाताओं को मतदान के लिए जागरुक करने के उद्देश्य से लंबे समय से अभियान चला रहा था. 

Open in App

राजस्थान में विधानसभा चुनाव का मत प्रतिशत 2013 के पिछले चुनाव की तुलना में थोड़ा कम रहा है. इसमें भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जहां सभाएं कीं, वहां मत प्रतिशत उत्साहजनक नहीं रहा. अगर मत प्रतिशत को आधार माना जाए तो ये स्टार प्रचार अपनी जनसभाओं में उमड़े जनसमूह को मतदान केंद्रों तक खींचने में विफल रहे हैं.

राज्य में 2013 के विधानसभा चुनाव में कुल मिलाकर 75.27 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार यह आंकड़ा 74.12} पर आकर ठहर गया. जबकि निर्वाचन विभाग मतदाताओं को मतदान के लिए जागरुक करने के उद्देश्य से लंबे समय से अभियान चला रहा था. 

राज्य के 20 लाख नए और युवा मतदाताओं के बलबूते उसे उम्मीद थी कि इस बार मतदान पहले से अधिक होगा. मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने मतदान प्रतिशत कम रहने पर अफसोस जताया. उन्होंने कहा ‘‘हमें और अच्छे आंकड़े की उम्मीद थी.’’

अगर सत्तारूढ़ भाजपा और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की बात की जाए तो हालात कोई अलग नजर नहीं आते. भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिन 12 विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी सभाएं कीं, उनमें से केवल दौसा (2013 में 75.68 व 2018 में 78.41) व नागौर (2013 में 72.03 व 2018 में 73.53) में मतदान तुलनात्मक रूप से मामूली बढ़ा. 

बाकी सभी जगहों पर जहां जहां उनकी संभाएं हुईं, मतदान पिछली बार की तुलना में कम रहा, चाहे वह भीलवाड़ा हो या भरतपुर या हनुमानगढ़ हो चाहे सीकर हो. इसी तरह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनावी अभियान के तहत मुख्य रूप से नौ जगह रैलियां कीं. इनमें से किसी भी विधान सभा क्षेत्र में मत प्रतिशत 2013 मत प्रतिशत को नहीं छू पाया, बल्कि 1-2 कम ही रहा है. 

ऐसा नहीं है कि इन नेताओं की रैलियों में भीड़ नहीं थी. हर रैली में जनसैलाब उमड़ रहा था. इसके बावजूद वोट प्रतिशत नहीं बढ़ा. यह बात हनुमान बेनीवाल जैसे क्षेत्रीय क्षत्रप पर भी लागू होती है. बेनीवाल राज्य के सबसे बड़े ‘क्राउड पुलिंग’ नेता माने जाते हैं, लेकिन खींवसर, जहां से वे चुनाव लड़ रहे हैं, वहां मतदान का प्रतिशत इस बार 75.26 रहा है, जो 2013 में 77.10 रहा था.

कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सुशील शर्मा का मानना है कि 2013 में हालात अलग थे. उस समय ‘मोदी लहर’ जैसे कई कारक थे जिन्होंने राज्य के मतदाताओं को प्रभावित किया. इस बार वैसा कुछ नहीं था. इसके बावजूद अच्छी संख्या में मतदाता, मतदान केंद्रों तक आए और इसका फायदा कांग्रेस को मिलेगा.

भाजपा नेता ओंकार सिंह लखावत के अनुसार 74 मतदान का आंकड़ा कोई बुरा नहीं है. मतदान प्रतिशत को कई बार स्थानीय जाति व उम्मीदवार की छवि जैसे समीकरण और हालात भी प्रभावित करते हैं और इसे स्टार प्रचारकों की विफलता कहना गलत होगा. उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर तो मतदान प्रतिशत काफी अच्छा है.

टॅग्स :विधानसभा चुनावराजस्‍थान चुनावभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कांग्रेसनरेंद्र मोदीराहुल गांधी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट