लाइव न्यूज़ :

राजस्‍थान चुनावः पीएम मोदी ने सीएम वसुंधरा राजे को दी बड़ी नसीहत, बोले- आप इसकी चिंता छोड़ दीजिए

By जनार्दन पाण्डेय | Updated: October 6, 2018 15:01 IST

Rajasthan Vidhan Sabha Chunao 2018: पीएम मोदी से पहले भाषण देते हुए अपने भाषण के दौरान वसुंधरा राजे ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने बेहद जोशीले अंदाज में कांग्रेस पर हमला बोला।

Open in App

अजमेर, 6 अक्टूबरः राजस्‍थान के चुनावी माहौल में पहली रैली के लिए शनिवार को अजमेर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को एक बड़ी नसीहत दी। उन्होंने अपने भाषण के दौरान वसुंधरा राजे की कई मामलों पर प्रशांसा करते हुए मौका देखकर एक नसीहत दी।

दरअसल, पीएम मोदी से पहले भाषण देते हुए अपने भाषण के दौरान वसुंधरा राजे ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने बेहद जोशीले अंदाज में कांग्रेस पर हमला बोला।

इसके जवाब में पीएम मोदी ने कहा, अभी वसुंधरा जी बता रही थी कि ना उन्होंने कभी विपक्ष के नेता को देखा, ना कभी विधानसभा में आए, ना कभी गरीबों के लिए सवाल उठाया, ना कभी उन्होंने बहस की। अरे! वसुंधरा राजे जी, हिंदुस्तान में किसी भी राज्य में वह ऐसा नहीं करते हैं।

इसके आगे जोड़ते हुए पीएम मोदी ने कहा, आप इसकी चिंता छोड़ दीजिए वसुंधरा जी। राजस्थान में विपक्ष को एक परिवार की आरती उतारो, उस परिवार की परिक्रमा करो उनकी राजनीति चल जाती है। यह तो हम लोग हैं जो साढ़े सात करोड़ लोगों की परिक्रमा करने चले जाते हैं।

पीएम ने अपने भाषण में कहा, बड़ी मुश्किल से 60 साल के बाद देश ने एक दिशा पकड़ी है। अब उनको किसी भी हालत में यहां फिर से देखने का भी मौका नहीं देना है। दुर्भाग्य है कि साठ साल तक कांग्रेस ने देश में वोट बैंक की राजनीति की परंपरा पैदा की है, वरना यह देश यहां के नागरिक छोटा सा भी अवसर मिल जाए तो अपने पुरुषार्थ और पराक्रम से अपने क्षेत्र में गांव को चार चांद लगा देने की ताकत रखते हैं।

हाल ही में वसुंधरा राजे ने राजस्‍थान गौरव यात्रा पूरी की। इसी के उपलच्छ में शनिवार को विजय संकल्प रैली आयोजित की गई। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे। रैली की शुरुआत में पीएम मोदी से पहले वसुंधरा राजे ने भाषण दिया।

बुद्ध‌िजीवियों को भी दी नसीहत

पीएम मोदी ने यहां अपने भाषण में बुद्ध‌िजीवी वर्ग पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, अपने आप को बड़े विद्वान बताने वाले, कलम के धनी घंटों तक डिबेट का सामर्थ्य रखने वाले लोग भी बहुत बड़ी गलती कर बैठते हैं कि उनको भी लगता है कि वोट बैंक की राजनीति सिर्फ चुनाव तक सीमित है। यह पूरी व्यवस्था को तबाह कर देती है।

वसुंधरा राजे ने ये कहा था

वसुंधरा ने अपने बयान में कहा,  विकास कार्यों को लेकर पैसे ना होने का रोना रोने वाली कांग्रेस सरकार ने बड़ी मुश्किल से एक लाख करोड़ के विकास कार्य किये तो हमारी सरकार ने चार लाख करोड़ के विकास कार्य किये।

एक समय पर जो राजस्थान शिक्षा के क्षेत्र में 26वें स्थान पर था, वह अब दूसरे स्थान पर आ गया है। वहीं 50 साल में राजस्थान में 7 मेडिकल कॉलेज बनाए गए तो पूरे राजस्थान में 5 साल के अंदर हमने 7 मेडिकल कॉलेज बनाए।

टॅग्स :राजस्‍थान चुनावनरेंद्र मोदीवसुंधरा राजे
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारत अधिक खबरें

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

भारतEPFO Rule: किसी कर्मचारी की 2 पत्नियां, तो किसे मिलेगी पेंशन का पैसा? जानें नियम

भारतरेलवे ने यात्रा नियमों में किया बदलाव, सीनियर सिटीजंस को मिलेगी निचली बर्थ वाली सीटों के सुविधा, जानें कैसे

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?