राज कुंद्रा को जमानत मिलने से समाज में गलत संदेश जाएगा :पुलिस ने अदालत से कहा

By भाषा | Updated: August 10, 2021 21:03 IST2021-08-10T21:03:02+5:302021-08-10T21:03:02+5:30

Raj Kundra's bail will send a wrong message to the society: Police to the court | राज कुंद्रा को जमानत मिलने से समाज में गलत संदेश जाएगा :पुलिस ने अदालत से कहा

राज कुंद्रा को जमानत मिलने से समाज में गलत संदेश जाएगा :पुलिस ने अदालत से कहा

मुंबई, 10 अगस्त पुलिस ने मंगलवार को यहां एक अदालत में कारोबारी राज कुंद्रा की जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा कि उन्हें जमानत मिलने से समाज में एक गलत संदेश जाएगा।

कथित तौर पर अश्लील सामग्री बनाने और ऐप के जरिए उसे वितरित करने को लेकर कुंद्रा को पिछले महीने गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस ने अदालत से कहा कि यदि उन्हें जमानत पर रिहा किया जाता है तो यह अपराध वह दोबारा कर सकते हैं या भागने की कोशिश कर सकते हैं।

कुंद्रा, फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। उन्होंने अपनी जमानत याचिका में कहा कि पुलिस ने अप्रैल में एक आरोपपत्र दाखिल किया था और उनका नाम ना तो उसमें, और ना ही मामले की प्राथमिकी में था।

वहीं, पुलिस ने अपनी दलील में मंगलवार को कहा कि अपराध गंभीर प्रकृति का है और वह अब भी इसकी जांच कर रही है कि सभी वीडियो कहां अपलोड किये गये थे।

पुलिस ने अदालत से कहा कि यदि आरोपी को जमानत मिल गई तो वह अश्लील वीडियो अपलोड करने जैसा अपराध करना जारी रखेंगे, जिससे हमारी संस्कृति पर प्रभाव पड़ेगा और समाज में एक गलत संदेश जाएगा।

पुलिस ने यह भी कहा कि कुंद्रा फरार आरोपी प्रदीप बख्शी के रिश्तेदार हैं और कुंद्रा के उसके साथ संपर्क करने की संभावना है तथा वह बख्शी को जांच से बचने में मदद कर सकते हैं।

पुलिस ने अदालत से कहा कि ब्रिटिश नागरिक होने के नाते कुंद्रा जमानत मिलने पर फरार भी हो सकते हैं।

पुलिस ने कहा कि मामले में पीड़िता कमजोर वित्तीय पृष्ठभूमि से हैं और यदि आरोपी को जमानत मिली तो वे (पीड़िता) अहम साक्ष्य के साथ आगे नहीं आ सकती हैं।

बहरहाल, अदालत ने विषय की अगली सुनवाई 20 अगस्त के लिए निर्धारित कर दी।

वहीं, एक अन्य घटनाक्रम में यहां की एक सत्र अदालत ने पिछले साल मुंबई पुलिस द्वारा दर्ज किये गये अश्लील सामग्री से जुड़े एक मामले में कुंद्रा की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Raj Kundra's bail will send a wrong message to the society: Police to the court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे