मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के निचली बस्ती में भरा बारिश का पानी, छिदवाड़ा में हेलीकॉप्टर से किया गया रेस्क्यू, देखें वीडियो

By मुकेश मिश्रा | Published: August 30, 2020 05:21 AM2020-08-30T05:21:41+5:302020-08-30T05:21:41+5:30

शाजापुर जिले के शुजालपुर अनुभाग के गांव अरनियाकला में शनिवार सुबह लगातार हुई बारिश से निचली बस्तियो व बाजार की दुकानों में 5-7 फिट पानी भरा गया है‌।

Rain water filled in lower township of Shajapur district of Madhya Pradesh, Rescue by helicopter in Chidwara | मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के निचली बस्ती में भरा बारिश का पानी, छिदवाड़ा में हेलीकॉप्टर से किया गया रेस्क्यू, देखें वीडियो

लोगों को सुरक्षित स्थानों तक ले जाया जा रहा है (फाइल फोटो)

Highlightsशाजापुर में रेस्क्यू दल ने नाव के सहारे निकाला लोगों को सुरक्षितशाजापुर के कई गांवों में 5 से 7 फीट तक पानी में डूबे घर

इंदौरः 29 अगस्त, शाजापुर जिले भर में गत 2 दिनों से हो रही रुक-रुक कर बारिश के बाद हालात बिगड़ते जा रहे हैं। जहां जल स्त्रोत लबालब हो गए हैं वहीं आफत कि यह बारिश निचली बस्तियों के लिए मुसीबत बन कर आई है।

शाजापुर जिले के अरनिया कला गांव में छोटी छोटी गलियों में जहां ठीक से वाहन चलाना मुश्किल है वहां इस बारिश में गलियों में नाव चलवा दी है। इसके साथ ही खबर है कि छिंदवाड़ा में एयर फोर्स के जवानों ने हेलीकॉप्टर के माध्यम से लोगों को रेस्क्यू कर बचाया है।

बता दें कि शाजापुर जिले के शुजालपुर अनुभाग के गांव अरनियाकला में शनिवार सुबह लगातार हुई बारिश से निचली बस्तियो व बाजार की दुकानों में 5-7 फिट पानी भरा गया है‌, बाजार की  25 दुकानों व घरों को बारिश के पानी ने अपने आगोश में ले लिया है। जिससे यहां रहने वाले लोगों के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है।

बारिश के पानी ने सबसे ज्यादा तबाही यहां की नेहरू नगर हरिजन बस्ती में मचाई, यहां करीब 20 से अधिक मकानों में पानी भर गया। हालात यह हो गए कि आपदा प्रबंधन तथा बचाव दल की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।

आपदा प्रबंधन एवं बचाव दल प्रभारी बाबूलाल पांचाल ने बताया कि अरनियाकला के नेहरू नगर हरिजन बस्ती में लोग बारिश के पानी से घिर गए थे, नाव की मदद से प्रभावितों तक पहुंचा गया, बाढ़ से प्रभावित 15 लोगों को घरों से सुरक्षित बाहर निकाला गया। रेस्क्यू टीम के साथ नायब तहसीलदार अजय अहीरवार तथा सरपंच दुर्गा प्रसाद सोनानिया  बाढ़ में फंसे लोगों की मदद करते नजर आए।

अभी भी कुछ लोग अपने घरों में फंसे हुए हैं जिन्हें रेस्क्यू दल अंधेरे में टोर्च की मदद से रेस्क्यू करने में लगे हुए हैं फिलहाल जिले भर में अतुल मूसलाधार बारिश जारी है प्रशासन ने एहतियातन के तौर पर सभी निचली बस्तियों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है माही नदी नालों से लेकर जगह जगह प्रशासनिक अमला लगा दिया गया है जिससे किसी प्रकार की कोई हताहत ना हो।

Web Title: Rain water filled in lower township of Shajapur district of Madhya Pradesh, Rescue by helicopter in Chidwara

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे