उत्तर प्रदेश में कई इलाकों में बारिश ने बढ़ाई ठंड
By भाषा | Updated: January 5, 2021 18:13 IST2021-01-05T18:13:49+5:302021-01-05T18:13:49+5:30

उत्तर प्रदेश में कई इलाकों में बारिश ने बढ़ाई ठंड
लखनउ, पांच जनवरी पिछले 24 घंटे में पश्चिमी उप्र के अलग अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई जबकि पूर्वी इलाको में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बारिश हुई ।
मौसम विभाग द्वारा मंगलवार को जारी एक बयान के अनुसार राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान बांदा में छह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
विभाग का अनुमान है कि छह जनवरी को कही घना तो कही हल्का कोहरा छाया रहेगा । आम तौर पर मौसम शुष्क रहेगा ।
विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली चमकने की भी संभावना है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।