रेलवे किफायती वातानुकूलित 806 डिब्बों का इस साल के अंत तक संचालन शुरू करेगा

By भाषा | Updated: July 20, 2021 20:04 IST2021-07-20T20:04:22+5:302021-07-20T20:04:22+5:30

Railways to start operation of 806 economical air-conditioned coaches by the end of this year | रेलवे किफायती वातानुकूलित 806 डिब्बों का इस साल के अंत तक संचालन शुरू करेगा

रेलवे किफायती वातानुकूलित 806 डिब्बों का इस साल के अंत तक संचालन शुरू करेगा

नयी दिल्ली, 20 जुलाई रेलवे ''दुनिया की सबसे अच्छी एवं सस्ती वातानुकूलित यात्रा'' की पेशकश के तहत किफायती दर वाले 806 एसी थ्री-टियर डिब्बों का संचालन इस वित्त वर्ष के अंत तक शुरू करेगा। इन डिब्बों में यात्रा के लिए टिकटों का किराया बिना एसी वाले शयनयान श्रेणी और एसी थ्री-टियर के वर्तमान किराये के बीच रखा जाएगा। अधिकारियों ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।

वर्तमान में 25 ऐसे डिब्बों का संचालन किया जा रहा है, जिनमें पश्चिम रेलवे में 10, उत्तर-मध्य रेलवे में सात, उत्तर-पश्चिम रेलवे में पांच और उत्तर रेलवे में तीन डिब्बे शामिल हैं।

अधिकारियों ने बताया कि किफायती दर वाली यात्रा के लिए इन डिब्बों को रेलवे कोच के तीन कारखानों से एक साथ निकाला जाएगा। इन डिब्बों के निर्माण की अवधारणा रेल कोच कारखाना, कपूरथला द्वारा की गई थी और इसके डिजाइन को लेकर अक्टूबर 2020 में युद्धस्तर पर कार्य शुरू किया गया।

उन्होंने बताया कि इन नए डिब्बों में सीटों की संख्या को 72 से बढ़ाकर 83 किया गया है ताकि अधिक यात्री यात्रा कर सकें।

रेलवे के एक अधिकारी ने कहा, '' वर्ष 2021-22 के अंत तक किफायती दर वाले 806 एसी थ्री-टियर डिब्बे उपलब्ध होंगे। हमारे सभी कोच कारखाने इन डिब्बों के निर्माण के लिए एक साथ काम करेंगे। रेलवे भविष्य में सभी नागरिकों के लिए बेहतर यात्रा अनुभव के लिए प्रयासरत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Railways to start operation of 806 economical air-conditioned coaches by the end of this year

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे