रेलवे की तवांग में टॉय ट्रेन चलाने की योजना

By भाषा | Updated: August 12, 2021 21:03 IST2021-08-12T21:03:06+5:302021-08-12T21:03:06+5:30

Railways plans to run toy train in Tawang | रेलवे की तवांग में टॉय ट्रेन चलाने की योजना

रेलवे की तवांग में टॉय ट्रेन चलाने की योजना

ईटानगर, 12 अगस्त पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) अरुणाचल प्रदेश के सुरम्य पहाड़ी शहर तवांग में एक 'टॉय ट्रेन' का निर्माण करेगा। यहां तिब्बत के बाहर दुनिया का सबसे बड़ा बौद्ध मठ है।

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने बृहस्पतिवार सुबह एनएफआर के महाप्रबंधक अंशुल गुप्ता के साथ बैठक के दौरान परियोजना के प्रस्ताव को मंजूरी दी।

टॉय ट्रेन पश्चिमी अरुणाचल प्रदेश में लगभग 3,048 मीटर की ऊंचाई पर और राज्य की राजधानी ईटानगर से 448 किमी दूर और भारत-चीन सीमा के करीब स्थित तवांग के पर्यटन स्थल में आकर्षण का एक केंद्र होगा।

वर्तमान दलाई लामा 1959 में तिब्बत से भागने के बाद कुछ दिनों तक तवांग में रहे थे। चीन इस शहर के तिब्बत का हिस्सा होने का दावा करता है।

इस परियोजना में तवांग शहर में और उसके आसपास एक पर्यटक केंद्रित टॉय ट्रेन सेवा की परिकल्पना की गई है जिसमें फूड सेंटर और शिल्प बाजार जैसी सुविधाओं के साथ एक पार्क शामिल होगा।

प्रस्ताव एक ऐसी ट्रेन के लिए है जिसमें कम से कम तीन बोगियां होंगी जिनमें प्रत्येक में लगभग 12 यात्रियों के बैठने क्षमता होगी।

गुप्ता ने कहा कि अगर राज्य सरकार इसे हरी झंडी देती है तो एनएफ रेलवे तत्काल जमीनी कार्य शुरू कर देगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Railways plans to run toy train in Tawang

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे