त्योहारी सीजन में रेलवे की बड़ी सौगात; दीपावली-छठ के लिए दिल्ली से पटना चलेगी स्पेशल वंदे भारत, जानें किराए से लेकर टाइमिंग तक सबकुछ

By अंजली चौहान | Published: November 4, 2023 01:49 PM2023-11-04T13:49:28+5:302023-11-04T13:50:52+5:30

नई दिल्ली से पटना के बीच स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 11 नवंबर से चलने लगेगी।

Railways in the festive season Special Vande Bharat will run from Delhi to Patna for Diwali-Chhath know everything from fare to timing | त्योहारी सीजन में रेलवे की बड़ी सौगात; दीपावली-छठ के लिए दिल्ली से पटना चलेगी स्पेशल वंदे भारत, जानें किराए से लेकर टाइमिंग तक सबकुछ

फोटो क्रेडिट- फाइल फोटो

नई दिल्ली: नवंबर महीना त्योहारों से भरा हुआ है। छठ से लेकर दीपावली तक कई त्योहार जो हिंदू धर्म में विशेष स्थान रखते हैं पड़ने वाले हैं ऐसे में शहरों में रह रहे लोग घरों की ओर जाने की तैयारी में हैं।

त्योहार के दौरान यात्रियों की सहूलियत के लिए भारतीय रेलवे ने विशेष कदम उठाया है। यात्रियों की संख्या बढ़ने के कारण अब रेलवे ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू की हैं।

यह आगामी दिवाली और छठ पूजा समारोह के दौरान पूरी तरह से आरक्षण-आधारित पटना-नई दिल्ली स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन करेगा। यह नई सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन फिलहाल 6 यात्राओं के लिए एक विशेष ट्रेन के रूप में संचालित होगी।

जानकारी के अनुसार, नई वंदे भारत एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 02252 नंबर के साथ नई दिल्ली (एनडीएलएस) से पटना (पीएनबीई) के लिए और 02251 ट्रेन नंबर पटना से नई दिल्ली के लिए संचालित होगी।

यह 11 नवंबर को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से अपनी यात्रा शुरू करेगी। यह ट्रेन सुबह 7:45 बजे अपनी यात्रा शुरू करेगी और उसी शाम 7:00 बजे पटना पहुंचेगी, जो कि 12 घंटे से भी कम है। यह विशेष सेवा 11, 14 और 16 नवंबर को उपलब्ध होगी। 12, 15 और 17 नवंबर को आरक्षण आधारित ट्रेन संख्या 02251, जिसे वंदे भारत ट्रेन भी कहा जाता है पटना जंक्शन से प्रस्थान करेगी और नई दिल्ली लौट आएगी।

यह ट्रेन पटना जंक्शन से सुबह 7:00 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन शाम 7:00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इस दौरान यह 08:28 आरा जंक्शन पर, 09:28 बजे बक्सर, 10:28 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, 12:10 बजे प्रयागराज, और 19:00 बजे नई दिल्ली जाएगी। 

विशेष वंदे भारत एक्सप्रेस में नई दिल्ली (एनडीएलएस) से पटना (पीएनबीई) तक एसी चेयर कार कोच का किराया 2355 रुपये है जबकि एसी एक्जीक्यूटिव चेयर कार कोच का किराया 4410 रुपये है।

Web Title: Railways in the festive season Special Vande Bharat will run from Delhi to Patna for Diwali-Chhath know everything from fare to timing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे