रेलवे ने अन्य विभागों के कर्मियों की कोविड-19 जांच का खर्च माफ करने का फैसला किया

By भाषा | Updated: May 1, 2021 00:35 IST2021-05-01T00:35:30+5:302021-05-01T00:35:30+5:30

Railways decides to waive expenses of Kovid-19 investigation of personnel of other departments | रेलवे ने अन्य विभागों के कर्मियों की कोविड-19 जांच का खर्च माफ करने का फैसला किया

रेलवे ने अन्य विभागों के कर्मियों की कोविड-19 जांच का खर्च माफ करने का फैसला किया

नयी दिल्ली, 30 अप्रैल रेलवे बोर्ड ने विभिन्न शिविरों में गैर-रेलवे कर्मियों की आरटी-पीसीआर जांच और रैपिड एंटीजन टेस्ट पर किए गए खर्च को माफ करने का फैसला किया है। मंत्रालय के एक बयान में यह जानकारी दी गई।

साथ ही मंत्रालय ने कोविड-19 से संबंधित अस्पताल में ऐसे रोगियों को मुफ्त में भोजन की आपूर्ति करने का भी निर्णय लिया है।

रेलवे ने कहा, ‘‘भारतीय रेलवे आगे रहकर अपने पूरे दमखम से कोविड-19 से लड़ रही है। इसमें रेलवे द्वारा आपूर्ति श्रृंखला को बनाए रखना और अर्थव्यवस्था के पहिये को घुमाते रहने से लेकर कोविड-19 देखभाल कोच उपलब्ध कराना, ऑक्सीजन एक्सप्रेस और यात्री गाड़ियों को इस मुश्किल समय में भी चलाते रहना शामिल हैं।’’

रेलवे ने कहा, ‘‘महत्वपूर्ण चिकित्सा शुल्कों को माफ करना सभी के लिए स्वास्थ्य सेवा सुलभ बनाने की दिशा में एक कदम है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Railways decides to waive expenses of Kovid-19 investigation of personnel of other departments

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे