रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेवाड़ी का दौरा किया
By भाषा | Updated: December 19, 2021 20:18 IST2021-12-19T20:18:55+5:302021-12-19T20:18:55+5:30

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेवाड़ी का दौरा किया
रेवाड़ी, 19 दिसंबर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को कहा कि रेल मंत्रालय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृष्टि के तहत किसानों की उपज, उद्यमियों एवं छोटे व्यापारियों के उत्पादों को आसान परिवहन मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
वैष्णव छोटे कंटेनर के निर्माण प्रक्रिया की निगरानी के लिए रेवाड़ी के पाली पहुंचे थे। वैष्णव ने यहां कहा कि किसान अपनी फसल और छोटे उद्यमी अपने उत्पादों को छोटे कंटेनर में बिक्री के लिए एक स्थान से दूसरे स्थान पर आसानी से ले जा सकते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में देश में मल्टी-मोडल कनेक्टिविटी के लिए 100 लाख करोड़ रुपये का प्रधानमंत्री गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान शुरू किया था।
वैष्णव ने कहा कि गति शक्ति योजना का उद्देश्य रेल-सड़क-जल मार्ग के माध्यम से माल का व्यवस्थित तरीके से परिवहन सुनिश्चित करना है। वह विशेष ट्रेन से पाली रेलवे स्टेशन भी पहुंचे और दिल्ली-रेवाड़ी खंड का निरीक्षण किया।
रेल मंत्री ने स्टेशन पर क्षेत्र के ग्रामीणों से बात भी की और कहा कि छोटे किसानों और उद्यमियों के हितों को ध्यान में रखते हुए रेल मंत्रालय सकारात्मक तरीके से उल्लेखनीय कदम उठा रहा है, जिसका लाभ हर वर्ग को मिल रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।