उत्तर प्रदेश के मऊ को दिल्ली से जोड़ने वाली नई ट्रेन को रेल मंत्री ने दिखाई हरी झंडी

By भाषा | Updated: February 15, 2021 00:41 IST2021-02-15T00:41:31+5:302021-02-15T00:41:31+5:30

Railway Minister approves new train connecting Mau of Uttar Pradesh to Delhi | उत्तर प्रदेश के मऊ को दिल्ली से जोड़ने वाली नई ट्रेन को रेल मंत्री ने दिखाई हरी झंडी

उत्तर प्रदेश के मऊ को दिल्ली से जोड़ने वाली नई ट्रेन को रेल मंत्री ने दिखाई हरी झंडी

नयी दिल्ली, 14 फरवरी रेल मंत्री पीयूष गोयल ने उत्तर प्रदेश के मऊ से दिल्ली के आनंद विहार के बीच सप्ताह में दो दिन चलने वाली विशेष ट्रेन को रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

रेल मंत्री ने कहा, “मऊ को आनंद विहार से जोड़ने वाली इस नई ट्रेन से पूर्वांचल के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी होगी। नई ट्रेन से इस क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा।”

उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में उत्तर प्रदेश में रेल परियोजनाओं के लिए 2009-14 की तुलना में बजट में दस गुना वृद्धि की गई है। इससे उत्तर प्रदेश की अवसंरचना के विकास के लिए सरकार की प्रतिबद्धता जाहिर होती है।”

मंत्रालय ने एक वक्तव्य में कहा, “ट्रेन मऊ को राष्ट्रीय राजधानी से जोड़ेगी और पूर्वांचल क्षेत्र में सामाजिक आर्थिक विकास लाएगी। संपर्क में सुधार के साथ क्षेत्र में स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Railway Minister approves new train connecting Mau of Uttar Pradesh to Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे