मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में रेलवे, अंतरराज्यीय मुद्दे समेत अन्य मसलों पर चर्चा होगी : बोम्मई

By भाषा | Updated: November 14, 2021 18:44 IST2021-11-14T18:44:35+5:302021-11-14T18:44:35+5:30

Railway, inter-state issues and other issues will be discussed in the Chief Ministers' conference: Bommai | मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में रेलवे, अंतरराज्यीय मुद्दे समेत अन्य मसलों पर चर्चा होगी : बोम्मई

मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में रेलवे, अंतरराज्यीय मुद्दे समेत अन्य मसलों पर चर्चा होगी : बोम्मई

बेंगलुरु, 14 नवंबर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई ने रविवार को कहा कि आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में तिरुपति में होने वाले ‘मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन’ में रेलवे, अंतरराज्यीय मुद्दे और अन्य अवसंरचनात्मक परियोजनाओं पर चर्चा होगी।

बोम्मई ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर श्रद्धांजलि देने के बाद संवाददाताओं से कहा, “जिन मुद्दों पर चर्चा होगी उनमें पलार नदी से संबंधित लघु सिंचाई परियोजनाएं, रेलवे से जुड़े मुद्दे और अन्य अवसंरचनात्मक परियोजनाएं शामिल हैं।”

यह पूछे जाने पर कि क्या जल साझा करने के मुद्दों पर भी चर्चा होगी, बोम्मई ने कहा कि चूंकि सिंचाई से संबंधित कई मुद्दे अदालतों में लंबित हैं इसलिए सम्मेलन में उन पर चर्चा नहीं होगी। नेहरू पर बोम्मई ने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद राष्ट्र निर्माण में उन्होंने अहम योगदान दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Railway, inter-state issues and other issues will be discussed in the Chief Ministers' conference: Bommai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे