रेलवे कर्मचारी संघों को सरकार की भावनाएं समझनी चाहिए: वैष्णव

By भाषा | Updated: July 30, 2021 21:01 IST2021-07-30T21:01:40+5:302021-07-30T21:01:40+5:30

Railway employees unions should understand the sentiments of the government: Vaishnav | रेलवे कर्मचारी संघों को सरकार की भावनाएं समझनी चाहिए: वैष्णव

रेलवे कर्मचारी संघों को सरकार की भावनाएं समझनी चाहिए: वैष्णव

नयी दिल्ली, 30 जुलाई रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को कहा कि रेलवे के कर्मचारी संघों को सरकार की भावनाओं को समझना चाहिए और उसके अनुसार काम करना चाहिए।

रेलवे की सबसे बड़ी यूनियन अखिल भारतीय रेलवे कर्मचारी संघ (एआईआरएफ) के 96वें वार्षिक अधिवेशन में मंत्री ने कहा कि कर्मचारी संघ राष्ट्र निर्माण में तभी योगदान दे सकते हैं जब वे सरकार के साथ मिलकर काम करें। वैष्णव ने कहा, ‘‘कर्मचारी संघों को सरकार की भावनाओं को समझना चाहिए। हम सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे तभी राष्ट्र निर्माण में योगदान दे पाएंगे।’’ उन्होंने इस अवसर पर एआईआरएफ के अधिकारियों को भी बधाई दी और कहा कि कर्मचारी संघों के साथ लगातार बैठकें और संवाद होते रहेंगे।

रेल मंत्री ने कहा, ‘‘रेल प्रशासन अपने कर्मचारियों की समस्याओं और मांगों को हल करने में सफल रहा है। आशा है कि हम अपने संबंधों को और बेहतर बनाने में सक्षम होंगे।’’ वैष्णव ने सरकार की भावनाओं पर ध्यान केंद्रित किया और कहा कि देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिखाए गए मार्ग और ‘‘सबका साथ, सबका विकास’’ के उनके मंत्र पर काम करना है। उन्होंने उज्ज्वला योजना और हर घर में शौचालय की योजना के महत्व पर भी प्रकाश डाला।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Railway employees unions should understand the sentiments of the government: Vaishnav

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे