पंजाब में रेल यातायात जाम राज्य सरकार की निष्क्रियता का परिणाम : जावड़ेकर

By भाषा | Updated: November 4, 2020 17:55 IST2020-11-04T17:55:46+5:302020-11-04T17:55:46+5:30

Rail traffic jam in Punjab results from state government inaction: Javadekar | पंजाब में रेल यातायात जाम राज्य सरकार की निष्क्रियता का परिणाम : जावड़ेकर

पंजाब में रेल यातायात जाम राज्य सरकार की निष्क्रियता का परिणाम : जावड़ेकर

नयी दिल्ली, चार नवंबर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पंजाब में किसानों की नाकेबंदी की चलते रेल सेवाएं बाधित होने के लिए बुधवार को राज्य सरकार की ‘‘निष्क्रियता’’ को जिम्मेदार बताया और कहा कि मालगाड़ियों एवं यात्री गाड़ियों की सुचारू आवाजाही सभी के हित में है।

उन्होंने कहा कि राज्य के किसानों ने रिकॉर्ड 158 लाख मीट्रिक टन धान बेचा है जिससे साबित होता है कि वे खुश हैं।

मंत्रिमंडल की बैठक के बाद जावड़ेकर ने संवाददाताओं से कहा कि यह प्रदर्शन पंजाब में 32 स्थानों पर हो रहा है और किसान रेल पटरियों पर बैठे हैं।

उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा, ‘‘यह राज्य सरकार की निष्क्रियता है। कानून व्यवस्था राज्य का विषय है। मालगाड़ियों एवं यात्री गाड़ियों की सुचारू आवाजाही के लिए रेल मार्ग से रुकावट हटाना सभी के हित में है। सर्दियों के लिए हमें अग्रिम क्षेत्रों में तैनात सैन्यबलों के लिए एलपीजी सिलेंडर और कपड़े पहुंचाने हैं।’’

उन्होंने आश्चर्य के लहजे में कहा कि कहीं यह आंदोलन राजनीतिक और कमीशन एजेंटों के समर्थन में तो नहीं है क्योंकि किसान तो उच्च एमएसपी पर अपनी उपज बेचकर लाभान्वित हुए हैं।

केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब में किसानों का आंदोलन 24 सितंबर से शुरू हुआ था।

Web Title: Rail traffic jam in Punjab results from state government inaction: Javadekar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे