ठाणे में कोविड-19 संबंधी नियमों का उल्लंघन करने पर रेस्तरां एवं बार पर छापेमारी
By भाषा | Updated: October 17, 2021 18:04 IST2021-10-17T18:04:13+5:302021-10-17T18:04:13+5:30

ठाणे में कोविड-19 संबंधी नियमों का उल्लंघन करने पर रेस्तरां एवं बार पर छापेमारी
ठाणे (महाराष्ट्र), 17 अक्टूबर शहर के मानपडा क्षेत्र में कोविड-19 संबंधी नियमों का उल्लंघन करने को लेकर एक रेस्तरां- बार पर अपराध शाखा ने छापेमारी की।
एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि शनिवार को आधी रात से महज कुछ देर पहले छापा मारा गया और रेस्तरां- बार के मालिक समेत दस लोगों पर मामला दर्ज किया गया।
अपराध शाखा की पांचवीं इकाई के वरिष्ठ निरीक्षक विकास गोडके ने बताया कि ग्राहक कोविड-19 नियमों का पालन नहीं कर रहे थे और उनमें से किसी ने मास्क नहीं लगा रखा था, उनमें आपस में कोई दूरी भी नहीं थी। गोडके के अनुसार अनुमति से अधिक लोग वहां जुटे थे।
निरीक्षक ने कहा कि इस संबंध में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और चितलसार पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।