कालीन कारखानों पर छापे: पश्चिम बंगाल निवासी नौ बाल श्रमिक मुक्त कराए गए

By भाषा | Updated: December 3, 2021 01:06 IST2021-12-03T01:06:15+5:302021-12-03T01:06:15+5:30

Raids on carpet factories: Nine child laborers from West Bengal rescued | कालीन कारखानों पर छापे: पश्चिम बंगाल निवासी नौ बाल श्रमिक मुक्त कराए गए

कालीन कारखानों पर छापे: पश्चिम बंगाल निवासी नौ बाल श्रमिक मुक्त कराए गए

भदोही (उत्तर प्रदेश), दो दिसंबर भदोही के कालीन कारखानों में श्रम विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने बृहस्पतिवार को छापा मार कर पश्चिम बंगाल के मालदा के रहने वाले नौ बाल श्रमिकों को मुक्त करा लिया।

श्रम प्रवर्तन अधिकारी प्रतिमा मौर्या ने बताया कि चौरी थाना इलाके के दानपट्टी गाँव में एक ही परिवार के असलम, अकरम और उसके एक अन्य भाई के कालीन कारखानों में बच्चों से कालीन बुनाई की सूचना पर छापा मारा गया। तीनों कारखाने अगल-बगल स्थित हैं। छापे के दौरान वहां नौ बच्चे बुनाई करते मिले। इन सभी की उम्र नौ साल से चौदह साल के आस पास है। मुक्त कराए गए यह बच्चे पश्चिम बंगाल के मालदा के रहने वाले बताए जाते हैं।

उन्होंने बताया छापे के समय तीनों कारखाना मालिक फरार हो गए। बच्चों को उपजिला मजिस्ट्रेट अश्विनी कुमार के सामने पेश कर बयान दर्ज कराए गए हैं। इस मामले में बच्चों की सही उम्र का पता लगाने के लिए शुक्रवार को उनकी जांच कराई जाएगी। फिलहाल बच्चों को चाईल्ड लाइन को सौंपा गया है।

कालीन कारखानों के मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Raids on carpet factories: Nine child laborers from West Bengal rescued

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे