अन्नाद्रमुक के पूर्व मंत्री के परिसरों पर छापे

By भाषा | Updated: December 15, 2021 08:39 IST2021-12-15T08:39:44+5:302021-12-15T08:39:44+5:30

Raid on premises of former AIADMK minister | अन्नाद्रमुक के पूर्व मंत्री के परिसरों पर छापे

अन्नाद्रमुक के पूर्व मंत्री के परिसरों पर छापे

चेन्नई, 15 दिसंबर सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय (डीवीएसी) ने अखिल भारतीय द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री पी. थंगामणि के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में बुधवार को तमिलनाडु के विभिन्न स्थानों पर छापे मारे। पुलिस ने यह जानकारी दी।

थंगामणि राज्य में पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार के दौरान बिजली एवं आबकारी विभाग का जिम्मा संभाल रहे थे। पुलिस ने बताया कि डीवीएसी के जवान चेन्नई, करूर और नमक्कल सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में कई स्थानों पर छापे मार रहे हैं।

वह राज्य के मुख्य विपक्षी दल के पांचवें पूर्व मंत्री हैं जिन पर आय से अधिक संपत्ति के आरोप हैं। थंगामणि से पहले एम. आर. विजयभास्कर, एस. पी. वेलुमणि, के. सी. वीरामणि और सी. विजयभास्कर पर भी ऐसे ही आरोप लगे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Raid on premises of former AIADMK minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे