माता वैष्णो देवी के दर्शन करेंगे राहुल, संध्या आरती में भाग लेंगे

By भाषा | Updated: September 8, 2021 16:39 IST2021-09-08T16:39:33+5:302021-09-08T16:39:33+5:30

Rahul will have darshan of Mata Vaishno Devi, will participate in the evening aarti | माता वैष्णो देवी के दर्शन करेंगे राहुल, संध्या आरती में भाग लेंगे

माता वैष्णो देवी के दर्शन करेंगे राहुल, संध्या आरती में भाग लेंगे

नयी दिल्ली, आठ सितंबर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बृहस्पतिवार को माता वैष्णो देवी के दर्शन करेंगे और वहां शाम के समय होने वाली विशेष आरती में भी भाग लेंगे।

पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी है।

कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी बृहस्पतिवार को दोपहर में जम्मू पहुंचेंगे । वहां से राहुल कटरा जाएंगे तथा कटरा से वह पैदल चल कर वैष्णो देवी मंदिर जाएंगे।

उन्होंने कहा कि वह शाम के समय वैष्णो देवी मंदिर में होने वाली विशेष आरती में भाग लेंगे और फिर वहीं बने ‘भवन’ में रात्रि विश्राम करेंगे।

इस बारे में पूछे जाने पर जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि राहुल गांधी का बृहस्पतिवार को कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है और वह माता वैष्णो देवी के दर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि वैष्णो देवी से लौटने के बाद वह शुक्रवार को जम्मू में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे।

राहुल गांधी ने कुछ दिनों पहले ही श्रीनगर का दौरा किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rahul will have darshan of Mata Vaishno Devi, will participate in the evening aarti

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे