राहुल ने ‘उद्योगपतियों का कर्ज माफ किए जाने’ को लेकर सरकार पर निशाना साधा
By भाषा | Updated: December 31, 2020 17:52 IST2020-12-31T17:52:00+5:302020-12-31T17:52:00+5:30

राहुल ने ‘उद्योगपतियों का कर्ज माफ किए जाने’ को लेकर सरकार पर निशाना साधा
नयी दिल्ली, 31 दिसंबर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने देश के कुछ उद्योगपतियों के 2.37 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया है, जबकि इतने पैसे से देश के 11 करोड़ परिवारों को 20-20 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जा सकती थी।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ 2,37,876 रुपये का क़र्ज़ इस साल मोदी सरकार ने कुछ उद्योगपतियों का माफ़ किया। इस राशि से कोविड के मुश्किल समय में 11 करोड़ परिवारों को 20-20 हज़ार रुपये दिए जा सकते थे।’’
कांग्रेस नेता ने कटाक्ष किया, ‘‘यही मोदी जी के विकास की असलियत है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।