राहुल ने सेंट्रल विस्टा परियोजना को लेकर सरकार पर निशाना साधा

By भाषा | Updated: April 23, 2021 17:22 IST2021-04-23T17:22:32+5:302021-04-23T17:22:32+5:30

Rahul targets government on Central Vista project | राहुल ने सेंट्रल विस्टा परियोजना को लेकर सरकार पर निशाना साधा

राहुल ने सेंट्रल विस्टा परियोजना को लेकर सरकार पर निशाना साधा

नयी दिल्ली, 23 अप्रैल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोविड महामारी के संकट के बीच ‘सेंट्रल विस्टा’ परियोजना के तहत काम आगे बढ़ाए जाने को लेकर शुक्रवार को सरकार पर निशाना साधा और उसकी प्राथमिकताओं को लेकर सवाल खड़े किए।

उन्होंने एक खबर साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘कोविड संकट है। जांच नहीं, टीका नहीं, ऑक्सीजन नहीं, आईसीयू नहीं....प्राथमिकताएं!’’

कांग्रेस नेता ने जो खबर साझा की उसके मुताबिक, केंद्रीय लोक निर्माण विभाग ने सेंट्रल विस्टा परियोजना के तहत सचिवालय के तीन नए भवनों के निर्माण के लिए निविदा मंगाई है।

गौरतलब है कि देश में एक दिन में कोविड-19 के 3,32,730 नए मामले सामने आने के साथ शुक्रवार को संक्रमण के कुल मामले 1,62,63,695 पर पहुंच गए तथा 2,263 संक्रमितों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़ कर 1,86,920 हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rahul targets government on Central Vista project

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे