राहुल, प्रियंका और कई अन्य नेताओं ने सतीश शर्मा के निधन पर दुख जताया

By भाषा | Updated: February 18, 2021 11:12 IST2021-02-18T11:12:17+5:302021-02-18T11:12:17+5:30

Rahul, Priyanka and many other leaders expressed grief over the death of Satish Sharma | राहुल, प्रियंका और कई अन्य नेताओं ने सतीश शर्मा के निधन पर दुख जताया

राहुल, प्रियंका और कई अन्य नेताओं ने सतीश शर्मा के निधन पर दुख जताया

नयी दिल्ली, 18 फरवरी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा और पार्टी के कई अन्य नेताओं ने पूर्व केंद्रीय मंत्री कैप्टन सतीश शर्मा के निधन पर बृहस्पतिवार को दुख जताया और कहा कि उनकी कमी हमेशा महसूस होगी।

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘कैप्टन सतीश शर्मा के निधन के बारे में सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ। उनके परिवार एवं मित्रों के प्रति मेरा स्नेह और संवेदना है। हम उनकी कमी महसूस करेंगे।’’

प्रियंका ने कहा, ‘‘कैप्टन की आत्मा को ई्श्वर शांति प्रदान करे। वह दिल्ली के बहुत अच्छे, दोस्ती निभाने वाले व्यक्ति थे और आखिर तक वफादार थे। जिदंगी को उन्होंने बेहतरीन ढंग से जिया। मैं उनकी कमी बहुत महसूस करूंगी।’’

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और कई अन्य नेताओं ने भी शर्मा के निधन पर दुख जताया।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सतीश शर्मा का बुधवार को गोवा में निधन हो गया। वह 73 वर्ष के थे।

शर्मा कैंसर से पीड़ित थे और पिछले कुछ समय से बीमार थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rahul, Priyanka and many other leaders expressed grief over the death of Satish Sharma

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे