राहुल ने भगत सिंह को श्रद्धांजलि दी

By भाषा | Updated: September 28, 2021 19:54 IST2021-09-28T19:54:50+5:302021-09-28T19:54:50+5:30

Rahul pays tribute to Bhagat Singh | राहुल ने भगत सिंह को श्रद्धांजलि दी

राहुल ने भगत सिंह को श्रद्धांजलि दी

नयी दिल्ली, 28 सितंबर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

भारतीय युवा कांग्रेस की ओर से यहां शहीद भगत सिंह पार्क में माल्यार्पण समारोह का आयोजन किया गया था। इसमें राहुल गांधी के साथ हार्दिक पटेल, कन्हैया कुमार, जिग्नेश मेवानी और श्रीनिवास बी.वी. भी शामिल हुए।

इन युवा नेताओं के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘झूठ के साम्राज्य में सच से ही क्रांति आती है। नए-पुराने सभी साथियों को मिलकर इस सत्याग्रह में भाग लेना होगा।’’

इससे पहले उन्होंने फेसबुक पोस्ट में कहा, "क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह जी की जयंती पर हम उनके बलिदान को याद करते हैं। विनम्र श्रद्धांजलि। "

वर्ष 1907 में जन्मे भगत सिंह मात्र 23 साल के थे, जब 1931 में अंग्रेजी हुकूमत ने उन्हें फांसी की सजा दी थी। भगत सिंह के आदर्शों और बलिदान ने उन्हें जन नायक और कई लोगों की प्रेरणा बना दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rahul pays tribute to Bhagat Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे