लाइव न्यूज़ :

अमेरिका में भाषण के बीच जब लगने लगे 'खालिस्तान' के नारे तो कैसा था राहुल गांधी का रिएक्शन...देखें वीडियो

By विनीत कुमार | Updated: May 31, 2023 14:51 IST

राहुल गांधी 10 दिनों के अमेरिका दौरे पर हैं। उन्होंने इस दौरे पर बुधवार को ‘इंडियन ओवरसीज कांग्रेस यूएसए’ द्वारा आयोजित ‘मोहब्बत की दुकान’ कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। इस दौरान कुछ खालिस्तान समर्थकों ने नारेबाजी भी की।

Open in App

न्यूयॉर्क: राहुल गांधी अमेरिका दौरे को लेकर चर्चा में हैं। राहुल ने अमेरिकी दौरे के दौरान नरेंद्र मोदी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा जिसके बाद भाजपा ने भी पलटवार किया है। इस बीच राहुल गांधी के एक भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कैलिफोर्नियां में राहुल गांधी अपना भाषण दे रहे थे, इसी दौरान कुछ खालिस्तान समर्थक हॉल में पहुंचकर नारेबाजी करने लगे। इससे कुछ देर के लिए राहुल गांधी को अपना भाषण रोकना पड़ा।

इस घटनाक्रम के एक क्लिप को शेयर करते हुए फिल्मकार विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट किया, 'राहुल गांधी को अब सभी अलगाववादी और अर्बन नक्सल ग्रुप के नेता के रूप में माने जाने लगे हैं। अमेरिका दौरे के इस वीडियो में लोग खालिस्तान के नारे लगाते हैं और वह मुस्कुरा रहे हैं। क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इसका क्या मतलब है? आने वाला समय खतरनाक है।' विवेक अग्निहोत्री ने इस ट्वीट के राहुल के मुस्कुराने पर सवाल उठाए।

भाजपा के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने भी राहुल गांधी के इसी वीडियो के अंश को शेयर कर कांग्रेस नेता को घेरने की कोशिश की। हालांकि, इस पर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रीया श्रीनेत ने ट्वीट कर अमित मालवीय पर सवाल खड़े कर दिए।

उन्होंने लिखा, 'अमित मालवीय, तुम राहुल गांधी की ख़िलाफ़त करने के लिए खालिस्तान का समर्थन करने वालों का साथ क्यों दे रहे हो? तुम्हारे अंदर भारत को तोड़ने की चाह क्यों है? वैसे आगे सुनते तो देखते कि कैसे उन ख़ालिस्तान की चाह रखने वालों का जवाब 'भारत जोड़ो' के नारे लगा कर लोगों ने ही दे दिया. एक बार तुम भी तिरंगा हाथ में लेकर ज़ोर से बोलो ‘जोड़ो-जोड़ो, भारत जोड़ो’ यक़ीन मानो - तुम्हारे जैसे देशद्रोही को भी अच्छा लगेगा.'

बता दें कि राहुल गांधी 10 दिनों के अमेरिका दौरे पर हैं। उन्होंने दौरे के पहले दिन पीएम नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा।  राहुल गांधी ने कहा कि भारत में ऐसे लोग हैं जो सोचते हैं कि वे भगवान से अधिक जानते हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसका एक उदाहरण हैं।

अमेरिकी के कैलिफोर्निया के सांता क्लारा में ‘इंडियन ओवरसीज कांग्रेस यूएसए’ द्वारा आयोजित ‘मोहब्बत की दुकान’ कार्यक्रम में गांधी ने कहा कि ये लोग 'पूरी तरह से इस बात को लेकर आश्वस्त’’ हैं कि वे सब कुछ जानते हैं। ये लोग इतिहासकारों को इतिहास, वैज्ञानिकों को विज्ञान और सेना को युद्ध कैसे लड़ना है, यह बता सकते हैं। मुद्दे की बात यह है कि वे सुनने को तैयार नहीं हैं।'

टॅग्स :राहुल गांधीट्विटरकांग्रेसभारतीय जनता पार्टीनरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत अधिक खबरें

भारतGoa Fire Accident: अरपोरा नाइट क्लब में आग से 23 लोगों की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम सावंत; जांच के दिए आदेश

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

भारतEPFO Rule: किसी कर्मचारी की 2 पत्नियां, तो किसे मिलेगी पेंशन का पैसा? जानें नियम

भारतरेलवे ने यात्रा नियमों में किया बदलाव, सीनियर सिटीजंस को मिलेगी निचली बर्थ वाली सीटों के सुविधा, जानें कैसे

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो