कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को ट्वीट के जरिए बीजेपी की सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने एक हैडलाइन के साथ जीआईएफ शेयर करते हुए लिखा 'बीजेपी सरकार कुछ भी नहीं बना सकती है। वह केवल दशकों में जुनून और कड़ी मेहनत से बनी चीजों को नष्ट कर सकती है।'
इससे पहले बीते शनिवार को राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया था कि भ्रष्टाचार की मदद करने के मकसद से इस कानून को कमजोर किया जा रहा है।
उन्होंने ट्वीट किया था '' सरकार आरटीआई को कमजोर कर रही है ताकि भ्रष्टाचार को मदद दी जाए।'' गांधी ने यह भी कहा था ''अजीब बात है कि आमतौर पर शोर मचाने वाली भ्रष्टाचार विरोधी भीड़ अचानक से गायब हो गयी है।''
राहुल गांधी ने पीएम मोदी को देश की अर्थव्यवस्था को लेकर आगाह करने वाला ट्वीट किया। ट्वीट में उन्होंने लिखा 'श्री प्रधानमंत्री, अर्थव्यवस्था की गाड़ी पटरी से उतर गई है और लगता है कि सुरंग के अंत में कोई रोशनी नहीं है। अगर आपकी अक्षम वित्त मंत्री आपको ये कह रही हैं कि सुरंग के अंत में कोई रोशनी है तो भरोसा कीजिए कि ये पूरी गति से आती हुई मंदी की रेल है।'