राहुल गांधी का बीजेपी सरकार पर निशाना, GIF वीडियो के साथ लिखी ये बात
By स्वाति सिंह | Updated: August 3, 2019 13:41 IST2019-08-03T13:41:02+5:302019-08-03T13:41:58+5:30
बीते शनिवार को राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया था कि भ्रष्टाचार की मदद करने के मकसद से इस कानून को कमजोर किया जा रहा है।

बीते शनिवार को राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया था
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को ट्वीट के जरिए बीजेपी की सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने एक हैडलाइन के साथ जीआईएफ शेयर करते हुए लिखा 'बीजेपी सरकार कुछ भी नहीं बना सकती है। वह केवल दशकों में जुनून और कड़ी मेहनत से बनी चीजों को नष्ट कर सकती है।'
इससे पहले बीते शनिवार को राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया था कि भ्रष्टाचार की मदद करने के मकसद से इस कानून को कमजोर किया जा रहा है।
The BJP Government can’t build anything. It can only destroy what was built over decades with passion and hard work. pic.twitter.com/IV0HYE1GJ7
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 3, 2019
उन्होंने ट्वीट किया था '' सरकार आरटीआई को कमजोर कर रही है ताकि भ्रष्टाचार को मदद दी जाए।'' गांधी ने यह भी कहा था ''अजीब बात है कि आमतौर पर शोर मचाने वाली भ्रष्टाचार विरोधी भीड़ अचानक से गायब हो गयी है।''
Government is diluting RTI in order to help the corrupt steal from India. Strange that the normally vociferous anti-corruption crowd has suddenly disappeared. #GovtMurdersRTI
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 27, 2019
राहुल गांधी ने पीएम मोदी को देश की अर्थव्यवस्था को लेकर आगाह करने वाला ट्वीट किया। ट्वीट में उन्होंने लिखा 'श्री प्रधानमंत्री, अर्थव्यवस्था की गाड़ी पटरी से उतर गई है और लगता है कि सुरंग के अंत में कोई रोशनी नहीं है। अगर आपकी अक्षम वित्त मंत्री आपको ये कह रही हैं कि सुरंग के अंत में कोई रोशनी है तो भरोसा कीजिए कि ये पूरी गति से आती हुई मंदी की रेल है।'
Mr PM, The economy has derailed and there seems to be no light at the end of the tunnel. If your incompetent FM is telling you there is light, trust me it’s the train of recession coming at full throttle.https://t.co/ewoVj5m27X
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 1, 2019