लाइव न्यूज़ :

आधार की वैधता के फैसले पर राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट का कहा शुक्रिया, जानिए किसने और क्या कहा

By भारती द्विवेदी | Updated: September 26, 2018 16:15 IST

Rahul Gandhi Reaction over Supreme Court Verdict on Aadhaar verdict: पूर्व अटॉर्नी जनरल सोली सोराबजी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा- 'मोटे तौर पर यह एक अच्छा फैसला है। यद्यपि मैं जस्टिस चंद्रचूड़ के फैसले से खुश हूं कि उन्होंने निजता के अधिकार पर बात की।'

Open in App

नई दिल्ली, 26 सितंबर: सुप्रीम कोर्ट के पांच न्यायधीशों की संविधान पीठ ने आधार कार्ड की वैधता पर बुधवार को अहम फैसला सुनाया है। कोर्ट ने आधार की वैधता को बरकरार रखते हुए कई महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। कोर्ट के फैसले को लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है। ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि आधार के फैसले पर नेताओं की क्या राय है।

वित्तमंत्री अरुण जेटली ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा है- कोर्ट का फैसला ऐतिहासिक है। हर कोई जो आधार की आलोचना कर रहा है, उसे समझना चाहिए कि वो टेक्नॉलजी को चुनौती नहीं दे सकते हैं। मुख्यधारा में हो रहे बदलाव को स्वीकार करना चाहिए। बदलाव के साथ चलना चाहिए। देश डिजिटल हो रहा है।'

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आधार की वैधता पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा है- 'कांग्रेस के लिए आधार सशक्तिकरण का माध्यम था। बीजेपी के लिए आधार जासूसी का टूल। कांग्रेस के विजन को समर्थन देने और प्रोटेक्ट करने के लिए सुप्रीम कोर्ट का आभार।'

नीति आयोग के अध्यक्ष अमिताभ कांत ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कहा है- 'ये एक अच्छा और प्रगतिशील निर्णय है।ये देश में दक्षता लाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि आधार संवैधानिकता का परीक्षण पूरी तरह सफल हुआ है।'

कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा है- 'सेक्शन 57 को हटाकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र के द्वारा आधार के नाम पर चल रहे सर्विसलांस को खत्म कर दिया है। यूपीए ने जैसा आधार को बनाना चाहा था, अब वैसा बिल्कुल भी नहीं है। '

पूर्व अटॉर्नी जनरल सोली सोराबजी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा- 'मोटे तौर पर यह एक अच्छा फैसला है। यद्यपि मैं जस्टिस चंद्रचूड़ के फैसले से खुश हूं कि उन्होंने निजता के अधिकार पर बात की।'

तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओब्रायन ने कहा है- 'ममता बनर्जी ने आधार को लेकर खुली चुनौती दी थी। हमारा रुख सही साबित हुआ है। मुझे खुशी है कि सुप्रीम कोर्ट ने वो कहा, जो हम कह रहे थे। डेटा गोपनीयता और डेटा सुरक्षा पर हमें ध्यान देने की ज़रूरत है। बीजेपी कर नागरिक की ज़िंदगी की निगरानी नही कर सकती।'

सुप्रीम कोर्ट ने आधार को लेकर क्या कहा

- पैन कार्ड से आधार लिंक करना अनिवार्य है लेकिन यूजीसी, एनईईटी और सीबीएसई परीक्षाओं और स्कूल एडमिशन में यह जरूरी नहीं है। इसके अलावा बैंक खाता खोलने, नई सिम खरीदने और प्राइवेट कंपनियों आधार की मांग नहीं कर सकती।

- सुप्रीम कोर्ट ने आधार एक्ट की धारा 57 को खत्म कर दिया है। जिसके बाद प्राइवेट कंपनियां अब आधार नहीं मांग सकती।

- सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि आधार प्राइवेसी में दखल लेकिन उसकी जरूरत को भी देखना होगा। मौलिक अधिकारों पर कुछ अंकुश भी संभव। 99.76 फीसदी लोगों को सुविधा से वंचित नहीं किया जा सकता। बॉयोमेट्रिक की सुरक्षा के पुख्ता उपाय की जरूरत है।

- सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि बैंक खातों और मोबाइल नंबर से आधार लिंक करना अनिवार्य नहीं हैं। सर्वोच्च न्यायालय ने स्कूलों में भी आधार की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया है। इसके अलावा सीबीएसई और एनईईटी में आधार दिया जाना जरूरी नहीं है।

- सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यूआईडीएआई नागरिकों के आधार पंजीकरण के लिए डेमोग्राफिक और बॉयोमेट्रिक डेटा जुटाता है। किसी व्यक्ति को जारी आधार नंबर यूनीक होता है। इसे किसी अन्य व्यक्ति को नहीं किया जा सकता।

- जस्टिस एके सीकरी ने फैसला पढ़ते हुए कहा कि आधार ने समाज के हाशिए पर पड़े लोगों को पहचान दी है। यह यूनीक पहचान है क्योंकि इसका डुप्लीकेट नहीं हो सकता।

आधार एक 12 अंक की यूनिक पहचान संख्या है जो सवा अरब भारतीयों को दी गई गई है। इसमें व्यक्ति की पहचान के साथ उसका निवास और पहचान की अन्य जानकारियां होती हैं। 38 दिनों तक चली रिकॉर्ड सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने 27 याचिकाकर्ताओं को सुना जिन्होंने आधार की संवैधानिकता पर सवाल खड़े किए थे और इसे निजता के अधिकार का हनन माना था।

टॅग्स :आधार कार्डसुप्रीम कोर्टअरुण जेटलीराहुल गांधी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारत31 दिसंबर से पहले अगर नहीं कराया ये काम, तो इनएक्टिव हो जाएगा पैन कार्ड; जानें यहां

भारतघर बैठे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं E-पैन कार्ड, जानें ऑनलाइन आसान तरीका

भारत अधिक खबरें

भारतजब आग लगी तो ‘डांस फ्लोर’ पर मौजूद थे 100 लोग?, प्रत्यक्षदर्शी बोले- हर कोई एक-दूसरे को बचा रहा था और यहां-वहां कूद रहे थे, वीडियो

भारतडांस फ्लोर पर लगी आग..., कुछ ही पलों में पूरा क्लब आग की लपटों में घिरा, गोवा हादसे के चश्मदीद ने बताया

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा

भारतGoa Club Fire: नाइट क्लब अग्निकांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हुई, 4 पर्यटकों समेत 14 कर्मचारियों की मौत

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा