कांग्रेस की बैठक में राहुल गांधी का बड़ा ऐलान, सत्ता में आए तो तीन तलाक करवाएंगे खत्म

By पल्लवी कुमारी | Updated: February 7, 2019 17:02 IST2019-02-07T17:02:01+5:302019-02-07T17:02:01+5:30

अल्पसंख्यकों के बीच पार्टी का आधार मजबूत करने के मकसद से गुरुवार(7 फरवरी) को कांग्रेस ने राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया था।

Rahul Gandhi says Congress will scrap triple talaq law if voted to power | कांग्रेस की बैठक में राहुल गांधी का बड़ा ऐलान, सत्ता में आए तो तीन तलाक करवाएंगे खत्म

कांग्रेस की बैठक में राहुल गांधी का बड़ा ऐलान, सत्ता में आए तो तीन तलाक करवाएंगे खत्म

Highlightsराहुल ने कहा, मोदी जी समझ चुके हैं कि देश के लोगों को तोड़कर पीएम नहीं बना जा सकता है।राहुल गांधी ने भी कहा, देश किसी भी एक धर्म से नहीं चलने वाला है। ये देश हिन्दुस्तान वालों का है।

लोकसभा चुनाव 2019 के मद्दे नजर रखते हुए कांग्रेस ने मुस्लिम महिलाओं को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, अगर वो 2019 में सत्ता में आते हैं तो तीन तलाक की प्रक्रिया हमेशा के लिए खत्म करवा देंगे। दिल्ली में पार्टी के अल्पसंख्यक अधिवेशन के दौरान पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में सिलचर से सांसद और ऑल इंडिया महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देब की ओर से यह ऐलान किया गया। 

अल्पसंख्यकों के बीच पार्टी का आधार मजबूत करने के मकसद से गुरुवार(7 फरवरी) को राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया था। अधिवेशन में बतौर चीफ गेस्ट राहुल गांधी आए थे। राहुल ने इस दौरान मोदी सरकार पर राहुल काफी हमलावर दिखें। राहुल गांधी ने कहा, पीएम मोजी का चेहरा ध्यान देखेंगे तो आपको सिवाय घबराहट के कुछ नहीं दिखेगी। 

राहुल ने कहा, मोदी जी समझ चुके हैं कि देश के लोगों को तोड़कर पीएम नहीं बना जा सकता है। बीजेपी वालों का एजेंडा है कि मोदी 15 साल तक पीएम रहेंगे, लेकिन कांग्रेस ने उनके इस दावे की धज्जियां उड़ा कर रख दी है। पहले बीजेपी वाले कहते थे, 'अच्छे दिन आएंगे', लेकिन अब देश के लोग कहते हैं, 'चौकीदार चोर है'। इस कार्यक्रम में राहुल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए देश का पीएम चौकीदार चोर है ये नारे लगवाए थे।  


राहुल गांधी ने भी कहा, देश किसी भी एक धर्म से नहीं चलने वाला है। ये देश हिन्दुस्तान वालों का है। इस देश पर हर शख्स का बराबर का हिस्सा है। लड़ाई दो विचारधाराओं के बीच की है। देश अल्पसंख्यकों ने भी देश को बनाने का काम किया है। एक विचारधारा कहती है कि देश सोने की चिड़िया है, जिसका मतलब है कि देश एक प्रॉडक्ट है। हमारी विचारधारा कहती है कि देश एक नदी है, जिसमें सभी को जगह मिलनी चाहिए

गांधी ने डोकलाम में चीनी सेना के अतिक्रमण वाले प्रकरण का हवाला देते हुए कहा कहा, ‘‘चीन डोकलाम में अपनी सेना को भेज देता है। नरेंद्र मोदी बीजिंग जाते हैं और चीन की सरकार के साथ बिना एजेंडे के बातचीत होती है। चीन की सरकार को दो मिनट को पता चल गया कि 56 इंच छोड़िए। इनकी तो चार इंच की भी छाती नहीं है। उन्होंने चीन के सामने हाथ जोड़ा है।’’ उन्होंने राफेल मामले पर कहा, ‘‘देश के चौकीदार गुस्से में हैं और वे कहते हैं आपने हमें बदनाम कर दिया। हम कहना चाहते हैं कि हम सिर्फ एक चौकीदार के बारे में बात कर रहे हैं।’’

Web Title: Rahul Gandhi says Congress will scrap triple talaq law if voted to power