राहुल गांधी श्रीनगर पहुंचे

By भाषा | Updated: August 9, 2021 21:13 IST2021-08-09T21:13:45+5:302021-08-09T21:13:45+5:30

Rahul Gandhi reaches Srinagar | राहुल गांधी श्रीनगर पहुंचे

राहुल गांधी श्रीनगर पहुंचे

श्रीनगर, नौ अगस्त कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को जम्मू कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे। इस दौरान वह यहां पार्टी के मुख्यालय का उद्घाटन करेंगे।

कांग्रेस के एक नेता ने पीटीआई-भाषा को बताया कि गांधी का सोमवार शाम श्रीनगर हवाई अड्डे पर जम्मू कश्मीर के कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने स्वागत किया। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर भी मौजूद थे।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष का यहां एक होटल में मीर के बेटे की शादी के रिसेप्शन में शामिल होने का कार्यक्रम है। केंद्रशासित प्रदेश के राजनीतिक दलों के प्रमुखों को भी इसमें आमंत्रित किया गया है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती को भी आमंत्रित किया गया है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि मंगलवार सुबह राहुल गांधी मध्य कश्मीर के गांदेरबल जिले में खीरभवानी मंदिर और डल झील के किनारे स्थित दरगाह हजरतबल जाएंगे। उन्होंने कहा कि दिन में साढ़े ग्यारह बजे गांधी शहर के एमए रोड पर कांग्रेस भवन का उद्घाटन करेंगे। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘पार्टी कार्यालय में गांधी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से बात करेंगे।’’ राहुल गांधी मंगलवार को बाद में दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rahul Gandhi reaches Srinagar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे