लाइव न्यूज़ :

उर्जित पटेल के इस्तीफे पर राहुल गांधी का BJP पर निशाना, कहा-RBI की स्वायत्तता पर मोदी सरकार के कारण हुई गवर्नर की असमय विदाई

By भाषा | Updated: December 10, 2018 20:23 IST

रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया। हाल में केंद्रीय बैंक की स्वायत्तता को लेकर उनके और सरकार के बीच तनाव पैदा हो गया था।

Open in App
ठळक मुद्देरिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया। रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘‘एक और संस्था: आरबीआई की गरिमा को मोदी शासन ने धूमिल किया जो आरबीआई गवर्नर की विदाई में दिखता है।’’ पटेल ने कहा कि उन्होंने तत्काल प्रभाव से अपना पद छोड़ने का निर्णय किया है।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उर्जित पटेल के भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर पद से इस्तीफा देने के बाद नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला और आरोप लगाया कि आरबीआई की स्वायत्तता पर इस सरकार के हमले के कारण पटेल की असमय विदाई हुई है।

गांधी ने यह भी दावा किया कि मोदी सरकार मौद्रिक नीति और बैंकिंग प्रणाली पर हमले कर रही है तथा ऐसे में देश को एक ऐसी सरकार की जरूरत है जो भारत की आर्थिक प्रगति को गति प्रदान कर सके।

विपक्षी दलों की बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘बैठक के बीच में हमें पता चला कि आरएसएस और भाजपा का एजेंडा आगे बढ़ रहा है तथा आरबीआई प्रमुख ने इस्तीफा दे दिया है क्योंकि वह सरकार के साथ काम नहीं कर सकते थे। बैठक में यह सहमति बनी कि संस्थाओं पर भाजपा के हमले को रोकना है।’’ गांधी ने कहा, ‘‘रिजर्व बैंक की स्वायत्तता पर मोदी सरकार के हमले के कारण आज आरबीआई गवर्नर की असमय विदाई हुई है। सरकार अपने नामित चुनिंदा लोगों के जरिए मौद्रिक नीति पर व्यवस्थागत ढंग से हमले कर रही है और आरबीआई की संस्थागत गरिमा से समझौता कर रही है। हम इसकी निंदा करते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारत को ऐसी सरकार की जरूरत है जो एक ऐसी तेज आर्थिक प्रगति के लिए प्रतिबद्ध हो जिसमें सामाजिक समावेश हो एवं पर्यावरण के अनुकूल स्थिति हो तथा यह प्रगति ऐसी भी हो जिसमें लोगों एवं राज्यों के बीच की असमानता बड़ी नहीं होती हो। देश को एक ऐसी सरकार की जरूरत है जो भ्रष्टाचार के दलदल में फंसी नहीं हो और लोगों के संसाधनों की लूट करने वाली नहीं हो।’’ 

गांधी ने कहा, ‘‘देश को एक ऐसी सरकार चाहिए जो साठगांठ वाले पूंजीवादियों को फायदा पहुंचाने के लिए बैंकिंग प्रणाली पर हमला नहीं करती हो। भारत को एक ऐसी सरकार की जरूरत है जो राफेल जैसे भ्रष्टाचार के मामलों में पर्दा नहीं डालती हो।’’ 

इससे पहले, कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘‘एक और संस्था: आरबीआई की गरिमा को मोदी शासन ने धूमिल किया जो आरबीआई गवर्नर की विदाई में दिखता है।’’ 

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘आर्थिक अराजकता, भारत की मुद्रा नीति से समझौता और सरकार द्वारा नियुक्त कठपुतलियों के जरिए आरबीआई की स्वतंत्रता पर कुठाराघात करना भाजपा का डीएनए है।’’ 

गौरतलब है कि रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया। हाल में केंद्रीय बैंक की स्वायत्तता को लेकर उनके और सरकार के बीच तनाव पैदा हो गया था।

एक संक्षिप्त बयान में पटेल ने कहा कि उन्होंने तत्काल प्रभाव से अपना पद छोड़ने का निर्णय किया है। उन्होंने अपने इस्तीफे का कारण नहीं बताया है।

पटेल आरबीआई के 24वें गवर्नर थे। उन्हें सितंबर 2016 में तीन साल के लिए इस पद पर नियुक्त किया गया था। उन्होंने रघुराम राजन की जगह ली थी।

टॅग्स :आरबीआईराहुल गांधीभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

कारोबार6 दिसंबर से लागू, कर्ज सस्ता, कार और घर खरीदेने वाले को राहत, रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

कारोबारRBI Monetary Policy: 25 बेसिस पॉइन्ट की कटौती, लोन में सुविधा; जानें आरबीआई की MPC बैठक की मुख्य बातें

भारत अधिक खबरें

भारतAadhaar Biometric Lock: स्कैमर्स कभी नहीं कर पाएंगे आधार कार्ड का मिस यूज, मिनटों में लॉक करें अपना आधार

भारतAdventure Tourism Summit 2025: एडवेंचर टूरिज्म कार्यक्रम के लिए है कश्मीर, जानें क्या कुछ होगा खास

भारतबारिश की कमी से कश्मीर में गंभीर जलसंकट, सारा दारोमदार बर्फ पर टिका

भारतIndiGo Crisis: DGCA ने इंडिगो को भेजा नोटिस, प्लाइट्स कैंसिल का मांगा जवाब

भारतGoa Club fire: नाइट क्लब के ऑनर और मैनेजर के खिलाफ FIR दर्ज, अग्निकांड हादसे की जांच में जुटी पुलिस