राहुल गांधी ने बताया 'चौकीदार चोर है' वाले बयान पर क्यों मांगी माफी?

By पल्लवी कुमारी | Updated: May 4, 2019 10:57 IST2019-05-04T10:57:37+5:302019-05-04T10:57:37+5:30

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मसूद अजहर पर कहा, मसूद अजहर आतंकी है और उस पर हर सम्भव कार्रवाई होनी चाहिए। लेकिन, उसे पाकिस्तान किस सरकार ने भेजा था- बीजेपी ने। बीजेपी आतंकवाद से समझौता करती है। कांग्रेस नहीं करती, न हम कभी करेंगे।

Rahul Gandhi PC says rafale deal Process in Supreme Court and I made a comment attributed to SC so I apologized | राहुल गांधी ने बताया 'चौकीदार चोर है' वाले बयान पर क्यों मांगी माफी?

राहुल गांधी (फाइल फोटो)

Highlights हमारा मैनिफेस्टो देश के मिडिल क्लास के लिए है: राहुल गांधीलोकसभा चुनाव-2019 के तहत चौथे चरण की वोटिंग के बाद अब तीन चरणों का चुनाव बाकी है।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली के पार्टी मुख्यालय में चार मई को प्रेस वार्ता करते हुए 'चौकीदार चोर है' और सुप्रीम कोर्ट विवाद पर कहा, 'मैंने सुप्रीम कोर्ट से माफी मांगी है लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से माफी नहीं मांगूगा।'

राहुल गांधी ने कहा, सुप्रीम कोर्ट में राफेल डील की सुनवाई को लेकर जो कार्यवाही चल रही थी, मैंने उस प्रोसेस पर कमेंट किया, यह मेरी गलती है। मैंने अपनी इस गलती के लिए सुप्रीम कोर्ट से माफी मांग ली है। लेकिन नरेन्द्र मोदी और बीजेपी से माफी नहीं मांग सकता हूं। चौकीदार चोर है, इसमें कोई दोराय नहीं है। 

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ''आर्मी हिंदुस्तान की सेना है, किसी एक व्यक्ति की नहीं। हम उसका राजनीतिकरण नहीं करते। प्रधानमंत्री में इतना सम्मान होना चाहिए कि वो सेना के लोगों का अपमान न करे। सेना मोदी जी की निजी संपत्ति नहीं है, सेना भारत की है। अगर मोदी जी कहते हैं कि सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक है, तो ये देश की सेना का अपमान है।''

राहुल गांधी ने कहा, चुनाव आधे से ज्यादा खत्म हो चुका है। स्पष्ट है कि मोदी जी चुनाव हार रहे हैं। किसान, भ्रष्टाचार, रोजगार, संस्थाओं पर अतिक्रमण मुख्य मुद्दे हैं। इसलिए भाजपा चुनाव हार रही है। 

राहुल गांधी ने कांग्रेस के मैनिफेस्टो पर कहा, हमारा मैनिफेस्टो देश के मिडिल क्लास के लिए है। जो  हमारी अर्थव्यवस्था के रीढ़ की हड्डी है। हमारी न्याय योजना नोटबंदी से किए गए अत्याचार पर एक महरम की तरह काम करेगी। 

कांग्रेस अध्यक्ष ने मसूद अजहर पर कहा, मसूद अजहर आतंकी है और उस पर हर सम्भव कार्रवाई होनी चाहिए। लेकिन, उसे पाकिस्तान किस सरकार ने भेजा था- बीजेपी ने। बीजेपी आतंकवाद से समझौता करती है। कांग्रेस नहीं करती, न हम कभी करेंगे।  

यहां देखें राहुल गांधी का प्रेस-वार्ता

Web Title: Rahul Gandhi PC says rafale deal Process in Supreme Court and I made a comment attributed to SC so I apologized

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे