राहुल गांधी ने वेणुगोपाल की मां के निधन पर शोक जताया

By भाषा | Updated: November 12, 2020 17:19 IST2020-11-12T17:19:37+5:302020-11-12T17:19:37+5:30

Rahul Gandhi mourns the death of Venugopal's mother | राहुल गांधी ने वेणुगोपाल की मां के निधन पर शोक जताया

राहुल गांधी ने वेणुगोपाल की मां के निधन पर शोक जताया

कन्नूर, 12 नवंबर कांग्रेस नेता राहुल गांधी बृहस्पतिवार को पार्टी महासचिव तथा राज्यसभा सदस्य के सी वेणुगोपाल के घर गए और उनकी मां के निधन पर शोक जताया।

राहुल गांधी एक विशेष उड़ान से यहां कन्नूर हवाई अड्डा पहुंचे। उन्होंने वेणुगोपाल और परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात की और के सी जानकी (83) को श्रद्धांजलि दी।

जानकी का कोरोना वायरस संक्रमण से 11 नवंबर को निधन हो गया था। उनका अंतिम संस्कार कल कोविड-19 संबंधी दिशानिर्देशों के अनुसार किया गया।

पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि जानकी को 17 अक्टूबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी करीब एक घंटा तक शोकसंतप्त परिवार के साथ रहे। उसके बाद दोपहर करीब एक बजे दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rahul Gandhi mourns the death of Venugopal's mother

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे