लाइव न्यूज़ :

लोकसभा में अग्निवीर स्कीम और अडानी विवाद को लेकर केंद्र पर बरसे राहुल गांधी, अडानी के लिए नियमों में बदलाव करने का लगाया आरोप

By रुस्तम राणा | Updated: February 7, 2023 15:26 IST

अग्निवीर योजना को लेकर राहुल गांधी ने कहा, यात्रा में युवाओं ने हमसे कहा, हमें पहले सर्विस और पेंशन मिलती थी लेकिन अब हमें 4 साल के बाद निकाल दिया जाएगा, वरिष्ठ अफसरों ने कहा कि हमें लगता है अग्नीवीर योजना हमसे नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक (आरएसएस) की ओर से आई है और इसे आर्मी पर थोपा गया है। 

Open in App
ठळक मुद्देराहुल गांधी ने अग्निवीर योजना को RSS द्वारा आर्मी पर थोपे जाने की कही बात बोले- रिटार्ड अफसरों ने बताया कि एनएसए अजीत डोभाल ने सेना पर योजना के लिए दबाव डालाउन्होंने कहा- अडानी के लिए एयरपोर्ट के नियमों में बदलाव किए गए

नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा में मंगलवार को अग्निवीर योजना को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। अपने संबोधन में कांग्रेस नेता ने कहा कि अग्निवीर स्कीम आएसएस द्वारा आर्मी पर थोपी गई है। देशभर में भारत जोड़ो यात्रा का अनुभव बताते हुए गांधी ने कहा, आज पैदल यात्रा करने की परंपरा खत्म हो गई है। शुरुआत में चलते वक्त हम लोगों की आवाज़ सुन रहे थे मगर हमारे दिल में यह भी था कि हम भी अपनी बात रखें। 

अग्निवीर योजना को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, यात्रा में युवाओं ने हमसे कहा, हमें पहले सर्विस और पेंशन मिलती थी लेकिन अब हमें 4 साल के बाद निकाल दिया जाएगा, वरिष्ठ अफसरों ने कहा कि हमें लगता है अग्नीवीर योजना हमसे नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक (आरएसएस) की ओर से आई है और इसे आर्मी पर थोपा गया है। 

उन्होंने कहा कि अग्निवीर योजना को सेना पर थोपा जा रहा है। रिटायर्ड अफसरों ने कहा कि लोगों को हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी जा रही है और फिर समाज में वापस जाने को कहा जा रहा है, इससे हिंसा भड़केगी। यहां राहुल गांधी ने कहा कि सेवानिवृत्त अधिकारियों के दिमाग में है कि अग्निवीर योजना सेना से नहीं आई और एनएसए अजीत डोभाल ने सेना पर योजना के लिए दबाव डाला।

वहीं अडानी विवाद को लेकर भी कांग्रेस नेता ने केंद्र को आड़े हाथों लिया। सदन में राहुल गांधी ने कहा, 2014 में दुनिया के अमीर लोगों की लिस्ट में अडानी 609 नंबर पर थे, पता नहीं जादू हुआ और यह दूसरे नंबर पर आ गए। लोगों ने पूछा आखिर यह सफलता कैसे हुई? और इनका भारत के पीएम के साथ क्या रिश्ता है? मैं बताता हूं कि यह रिश्ता काफी साल पहले शुरू हुआ जब नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री थे।

उन्होंने कहा कि अडानी के लिए एयरपोर्ट के नियमों में बदलाव किए गए, नियमों को बदला गया और नियम किसने बदले यह ज़रुरी बात है। यह नियम था कि अगर कोई एयरपोर्ट के व्यवसाय में नहीं है तो वे इन एयरपोर्ट को नहीं ले सकता है। इस नियम को भारत सरकार ने अडानी के लिए बदला।

उन्होंने कहा, भारत सरकार ने सीबीआई-ईडी पर दबाव डालकर एजेंसी का प्रयोग करते हुए GVK से लेकर एयरपोर्ट को अडानी सरकार को दिलवाया गया। नियम बदलकर अडानी को 6 एयरपोर्ट दिए गए। मैं इसके सबूत भी दे दूंगा।

उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री ऑस्ट्रेलिया जाते हैं और जादू से एसबीआई एक बिलियन डॉलर का लोन अडानी को देता है। प्रधानमंत्री फिर बांग्लादेश गए और 1500 मेगावाट बिजली का ठेका अडानी को चला जाता है। एलआईसी का पैसा अडानी की कंपनी में क्यों डाला गया? 

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस नेता ने कहा, कुछ दिन पहले हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आई उसमें लिखा था अडानी की भारत के बाहर शेल कंपनी है, सवाल है कि शेल कंपनी किसकी है?हजारों करोड़ रुपया शेल कंपनी भारत में भेज रही है यह किसका पैसा है? क्या यह काम अडानी फ्री में कर रहा है?

उन्होंने कहा, अडानी ने भाजपा को 20 साल में कितने पैसे दिए? पहले मोदी अडानी के जहाज में जाते थे अब अडानी मोदी के जहाज में जाते हैं। मोदी और अडानी एक साथ काम करे हैं।

टॅग्स :राहुल गांधीAdani Enterprisesलोकसभा संसद बिलCenter
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

टेकमेनियाक्या है संचार साथी? साइबर सिक्योरिटी ऐप जिसे सरकार क्यों चाहती है भारत के हर नए स्मार्ट फोन में हो इंस्टॉल

भारततंबाकू, पान मसाला और अन्य तंबाकू और होंगे महंगे?, सोमवार को 2 विधेयक लोकसभा में पेश, जानें क्या होंगे बदलाव

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र शीतकालीन सत्र: चाय पार्टी का बहिष्कार, सदनों में विपक्ष के नेताओं की नियुक्ति करने में विफल रही सरकार

भारतगोवा अग्निकांड: मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, सीएम प्रमोद सावंत ने ₹5 लाख मुआवज़े की घोषणा की

भारतसतत निगरानी, सघन जांच और कार्रवाई से तेज़ी से घटा है नक्सली दायरा: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतयूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में योगी सरकार लाएगी 20,000 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट, 15 दिसंबर हो सकता है शुरू

भारतकांग्रेस के मनीष तिवारी चाहते हैं कि सांसदों को संसद में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर वोट देने की आजादी मिले, पेश किया प्राइवेट मेंबर बिल