लाइव न्यूज़ :

लोकसभा में राहुल गांधी ने कहा-सवाल पूछने का कोई मतलब नहीं, महाराष्ट्र में हुई लोकतंत्र की हत्या

By स्वाति सिंह | Updated: November 25, 2019 12:13 IST

सोमवार सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होने पर विपक्षी सांसदों ने लोकसभा में विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रश्नकाल के दौरान 'लोकतंत्र की हत्या बंद करो" के नारे लगाए। स्पीकर ओम बिरला ने इसके बाद कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

Open in App
ठळक मुद्देराहुल गांधी ने महाराष्ट्र में राजनीतिक हालत को लेकर मोदी सरकार पर हमला किया। लोकसभा में कहा प्रश्नकाल के दौरान राहुल ने कहा राज्य में लोकतंत्र की हत्या की गई है।'

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में राजनीतिक हालत को लेकर मोदी सरकार पर हमला किया। लोकसभा में कहा प्रश्नकाल के दौरान राहुल ने कहा राज्य में लोकतंत्र की हत्या की गई है।' समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार राहुल गांधी के हवाले से कहा गया, "मैं सदन में एक सवाल पूछना चाहता था लेकिन अभी सवाल पूछने का कोई मतलब नहीं है क्योंकि महाराष्ट्र में लोकतंत्र की हत्याकी गई है।"

सोमवार सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होने पर विपक्षी सांसदों ने लोकसभा में विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रश्नकाल के दौरान 'लोकतंत्र की हत्या बंद करो" के नारे लगाए। स्पीकर ओम बिरला ने इसके बाद कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

उधर, इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला मंगलवार को सुनाएगा। कोर्ट ने आज सुबह 10:30 सुनवाई शुरू की। महाराष्ट्र मामले में तीन जजों की बेंच ने सुनवाई की। कोर्ट ने कहा कि मंगलवार (26 नवंबर) की सुबह 10:30 बजे फैसला सुनाएगा। फैसला सुनवाई के दौरान केंद्र की ओर से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट में महाराष्ट्र के राज्यपाल और मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस के पत्र सौंपे, साथ ही अजित पवार के समर्थन वाला पत्र पेश किया।

मेहता ने पत्र पेश करते हुए कहा, अजित पवार ने कहा था हमारे पास 54 विधायक है और हम बीजेपी को समर्थन दे रहे हैं इसलिए हम चाहते है कि देवेंद्र फड़नवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ के लिए बुलाया जाए।

महाराष्ट्र का सियासी समीकरण

भाजपा और शिवसेना ने पिछले महीने गठबंधन में विधानसभा चुनाव लड़े और दोनों ने क्रमश: 105 और 56 सीटों पर जीत दर्ज की। बहरहाल, शिवसेना ने मुख्यमंत्री पद के बंटवारे को लेकर भाजपा के साथ अपना तीन दशक पुराना संबंध तोड़ लिया था। कांग्रेस और राकांपा को विधानसभा चुनावों में क्रमश: 44 और 54 सीटें हासिल हुई थीं।

 खुद मुख्यमंत्री पद छोड़ दें फड़नवीसः एनसीपी

उच्चतम न्यायालय के निर्णय पर राकांपा नेता नवाब मलिक ने कहा, ‘‘शपथ ग्रहण फर्जी दस्तावेज के आधार पर हुए। देवेन्द्र फडणवीस के पास संख्या बल नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह बेहतर होगा कि वह खुद मुख्यमंत्री पद छोड़ दें अन्यथा सदन में विश्वास मत के दौरान हार जाएंगे।’’ मलिक ने कहा कि रविवार सुबह तक राकांपा के ‘लापता’ पांच विधायकों में से दो लौट आए हैं और एक अन्य ने सोशल मीडिया पर संदेश जारी कर राकांपा के साथ होने के बात कही है। उन्होंने कहा, ‘‘हम शेष विधायकों के शाम तक लौटने की उम्मीद करते हैं।’’ 

टॅग्स :राहुल गांधीसंसद शीतकालीन सत्रकांग्रेसमहाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारत अधिक खबरें

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

भारतEPFO Rule: किसी कर्मचारी की 2 पत्नियां, तो किसे मिलेगी पेंशन का पैसा? जानें नियम

भारतरेलवे ने यात्रा नियमों में किया बदलाव, सीनियर सिटीजंस को मिलेगी निचली बर्थ वाली सीटों के सुविधा, जानें कैसे

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?