लाइव न्यूज़ :

'कोविड-19 जैसे विषयों के बारे में राहुल गांधी की ‘‘सीमित समझ’’ है', BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा का आरोप

By भाषा | Updated: May 30, 2020 19:04 IST

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि जब दुनिया के शक्तिशाली और बड़े देश कोरोना वायरस को नियंत्रित करने के लिये असहाय महसूस कर रहे थे तब हमारी सरकार के समय पर लिये गए फैसलों के कारण भारत में स्थिति नियंत्रण में रही।

Open in App
ठळक मुद्देकांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष को कोविड-19 और इससे जुड़े संकट के बारे में सीमित बुनियादी समझ: JP नड्डा नड्डा ने आरोप लगाया कि राहुल के बयानों का संबंध समस्याओं के समाधान से नहीं होता बल्कि राजनीति से जुड़ी होती है।

नई दिल्ली: भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने राहुल गांधी पर तंज करते हुए शनिवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष को कोविड-19 और इससे जुड़े संकट के बारे में सीमित बुनियादी समझ है और समुचित अध्ययन नहीं होने के कारण वे भ्रमित करने वाली बातें कहते रहते हैं ।

नड्डा ने यह भी आरोप लगाया कि राहुल के बयानों का संबंध समस्याओं के समाधान से नहीं होता बल्कि राजनीति से जुड़ी होती है। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ पर नड्डा ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिये संवाददाताओं से संवाद के दौरान कहा कि मोदी सरकार का दूसरा कार्यकाल ऐतिहासिक उपलब्धियों से भरा रहा और इस दौरान सरकार ने कोरोना वायरस सहित अन्य उत्पन्न चुनौतियों का निर्णायक एवं समय पर लिये फैसलों के माध्यम से सामना किया ।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि जब दुनिया के शक्तिशाली और बड़े देश कोरोना वायरस को नियंत्रित करने के लिये असहाय महसूस कर रहे थे तब हमारी सरकार के समय पर लिये गए फैसलों के कारण भारत में स्थिति नियंत्रण में रही। वहीं, फेसबुक लाइव पर ‘‘मोदी 2.0 के एक साल’ संबोधन में नड्डा ने कहा कि मोदी सरकार का प्रथम कार्यकाल यदि बहु प्रतीक्षित सुधारों और ‘न्यू इंडिया’ के आधारभूत ढांचे को स्थापित करने वाला था, तो वहीं द्वितीय कार्यकाल का प्रथम वर्ष कड़े और बड़े फैसलों तथा चुनौतियों को अवसर में बदलने के लिए जाना जाएगा ।

इससे पहले, कोरोना वायरस से निपटने के तौर तरीकों पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा सवाल उठाये जाने के बारे में पूछे जाने पर भाजपा अध्यक्ष ने दावा किया, ‘‘ राहुल गांधी को इन सभी चीजों (कोविड-19) की समझ कम है, वे इन सब चीजों को समझा नहीं पाते और इसलिये ऐसी भ्रामित करने वाली बातें कहते रहते हैं । ’’

नड्डा ने आरोप लगाया कि कभी राहुल गांधी कहते हैं कि लॉकडाउन जल्दी क्यों नहीं लगाया, कभी कहते हैं कि लॉकडाउन कोरोना से लड़ने का उपाय नहीं है। वे राजनीति के लिये बार बार बयान बदलते हैं । भाजपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि कोविड-19 और इससे जुड़े संकट के बारे में कांग्रेस नता की बुनियादी समझ और समुचित अध्ययन नहीं है। इन विषयों के बारे में उनकी जानकारी भी सीमित है। इसलिये समझदारी नहीं बन पाती है। ऐसे में उनकी बातें राजनीति से प्रेरित होती है। उन्होंने कहा कि राहुल एक राजनीतिक दल के नेता है तो कुछ बोलना चाहते हैं तो बोल सकते हैं ।

कांग्रेस पार्टी की राजनीति करने की आदत है । भाजपा अध्यक्ष ने बाद में फेसबुक लाइव में कहा कि 'कांग्रेस शासन में हुई ऐतिहासिक भूलें एवं समस्याओं के समाधान के साथ-साथ आम जनता के हित में मोदी सरकार ने कई प्रभावी कदम उठाए हैं। अनुच्छेद 370, नागरिकता संशोधन कानून, राम मंदिर, तीन तलाक जैसे लंबित मामलों का शांतिपूर्ण समाधान निकालकर देश की एकता को मजबूत किया है। '

नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस महामारी से आगे बढ़कर मोर्चा लिया और अन्य देशों के मुकाबले भारत ने मोदी के नेतृत्व में कोरोना के खिलाफ लड़ाई इस तरह लड़ी तथा साहसिक एवं समय पर निर्णय लिये, उससे भारत की स्थिति संभली हुई है। उन्होंने वीडियो कांफ्रेंस के जरिये प्रेस वार्ता में बताया कि लॉकडाउन के वक्त भारत की कोरोना टेस्ट की क्षमता सिर्फ 10,000 टेस्ट प्रतिदिन थी और आज ये क्षमता 1.60 लाख टेस्ट प्रतिदिन है। नड्डा के मुताबिक, आज देश में करीब 4.50 लाख पीपीई किट्स प्रतिदिन देश में बन रहे हैं।

करीब 58,000 वेंटिलेटर्स देश में बन रहे हैं। नड्डा ने मोदी सरकार द्वारा पिछले एक साल में बड़े फैसले लेने का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘ मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले साल में बहुत निर्णायक फैसले लिए गए हैं। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 और 35ए को निरस्त किया गया यह प्रधानमंत्री जी की इच्छा शक्ति का नतीजा था।’’

भाजपा अध्यक्ष ने नागरिकता संशोधन अधिनियम, अनुच्छेद 370 के अधिकांश प्रावधानों को समाप्त करने, आंतकवाद निरोधक कानून को मजबूत बनाने, बैंकों के विलय सहित कई अन्य कदमों को सरकार की महत्वपूर्ण उपलब्धियों के रूप में गिनाया । उन्होंने कहा कि इन साहसिक फैसलों के कारण देश में एक राष्ट्र, एक संविधान के उद्देश्य को मजबूत बनाया जा सका । उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए को निरस्त किया गया यह प्रधानमंत्री मोदी की इच्छा शक्ति का नतीजा था और इसके सूत्रधार बने हमारे गृह मंत्री अमित शाह जिन्होंने उसे कार्यरूप दिया ।

नड्डा ने कहा कि वर्षों से नागरिकता संशोधन बिल लटकाया जा रहा था। अफगानिस्तन, बांग्लादेश और पाकिस्तान से धार्मिक प्रताड़ना के शिकार शरणार्थियों को नागरिकता मिलनी चाहिए थी लेकिन ये हो नहीं पा रहा था । प्रधानमंत्री के इस फैसले के कारण आज सीएए लागू हुआ और उनको मुख्यधारा में शामिल होने का मौका मिला । नड्डा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अयोध्या मामले में फैसले में देरी कराने का प्रयास किया और अब अदालत के फैसले के बाद भव्य राम मंदिर का निर्माण होगा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे एक ट्रस्ट का गठन हो गया।

कोविड-19 के मद्देनजर लागू लॉकडाउन का जिक्र करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि सरकार ने पहले 1.70 लाख करोड़ का प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज दिया। उसके माध्यम से 80 करोड़ लोगों के राशन की व्यवस्था की गई। 20 करोड़ महिलाओं के जनधन खातों में 500 रुपये की मदद, बुजुर्गों और दिव्यांगों को आर्थिक सहायता और मनरेगा मजदूरी में वृद्धि की गई । उन्होंने किा कि इसके बाद मोदी सरकार ने 20 लाख करोड़ रुपये का आत्मनिर्भर भारत पैकेज दिया। इस पैकेज के माध्यम से ये प्रयास हुआ है कि कैसे हर सेक्टर आत्मनिर्भर बनाकर मुख्यधारा में खड़ा किया जाए और कैसे उन्हें रियायतें दी जाएं । नड्डा ने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष में बहुत निर्णायक फैसले लिए गए हैं।’

आतमनिर्भरता के संदर्भ में भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘ इसमें कोई लाइसेंस या कोटाराज लाने की बात नहीं है। हमारी चिंता हमारे लोगों और उद्यमियों को प्रोत्साहित करने से जुड़ा है। हमारा रूख प्रगतिशील होगा, प्रतिगामी नहीं । हमारी सोच प्रगतिशील है और हम इसे आगे बढ़ायेंगे । ’’ उन्होंने कहा कि आज हमारा देश ही नहीं बल्कि संपूर्ण विश्व कोरोना जैसी महामारी से त्रस्त है। यह एक ऐसी महामारी है जिसके समक्ष बड़ी से बड़ी महाशक्तियां भी स्वयं को असहाय महसूस कर रही हैं । ''स्पष्ट नीति, सटीक निर्णय लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने दुनिया को दिखा दिया है कि भारत ऐसी समस्याओं से भी मजबूती के साथ लड़ने और उससे निपटने में सक्षम है। ’’ 

टॅग्स :जेपी नड्डाभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)राहुल गांधीकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट