लाइव न्यूज़ :

राजस्थान की पीड़ित जनता को भूले राहुल गांधी: अरूण सिंह

By भाषा | Updated: December 12, 2021 20:02 IST

Open in App

जयपुर, 12 दिसंबर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह ने कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने जयपुर की महारैली में राजस्थान में अत्याचार, अपराध, युवाओं की बेकद्री पर एक शब्द भी नहीं बोला।

सिंह ने यहां एक बयान में कहा कि राहुल गांधी द्वारा तीन साल पहले राज्य के किसानों से किया गया दस दिन में कर्जमाफी का वादा झूठा साबित हो चुका है। सिंह ने कहा,'कांग्रेस का राजनीतिक रोडमैप ही यही है कि "झूठ बोलो आगे बढो"।'

सिंह के अनुसार राहुल गांधी एक बार फिर लिखा लिखाया और रटा रटाया भाषण अपरिपक्व पूर्ण तरीके से देकर चले गये।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ रविवार को जयपुर में रैली की। रैली को कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी एवं अन्य नेताओं ने संबोधित किया और बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा।

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि कांग्रेस की रैली ‘उल्टा गुनहगार साहूकार को डाटे’ के सिवा कुछ भी नहीं।

उन्होंने कहा,' महंगाई के ख़िलाफ कांग्रेस की रैली ‘उल्टा गुनहगार साहूकार को डाटे’ कहावत के सिवा कुछ भी नहीं है क्योंकि महंगाई की जन्मदाता तो वह खुद है।'

राजे ने कहा कि जनता अच्छी तरह जानती है कि देश में पेट्रोल-डीजल और बिजली सबसे महंगी राजस्थान में है जो महंगाई की सबसे बड़ी वजह है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को महंगाई के खिलाफ रैली करने का कोई हक़ नहीं है क्योंकि जो मुद्रास्फीति कांग्रेस राज में 28 फीसदी थी, वह मोदी सरकार में 3.7 प्रतिशत रह गई है।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि महंगाई की जनक कांग्रेस पार्टी है और भ्रष्टाचार, अराजकता, जातिवाद ये सारी जो देश की समस्याएं हैं उनकी जड़ कांग्रेस पार्टी है।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने न तो किसानों को कुछ दिया, न बेरोजगारों को और ना ही महिलाओं की अस्मिता की सुरक्षा के बारे में कुछ बोला उल्टे हिंदू और हिंदूवाद की अजीब और गरीब सी व्याख्या की।'

विधानसभा में प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने बेरोजगारी पर बहुत बड़ी चिंता व्यक्त की लेकिन सेंटर फार मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमिक्स के सर्वे के अनुसार हिंदुस्तान में राजस्थान में बेरोजगारी दर 29.6 के साथ दूसरे नंबर पर है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के राज में राजस्थान की जनता त्रस्त है और देश में सबसे महंगी बिजली,पेट्रोल-डीजल पर सर्वाधिक वैट व सबसे ज्यादा मंडी टैक्स प्रदेश में ही वसूला जा रहा है। उन्होंने बताया कि उसके बावजूद लोगों को 'महंगाई हटाओ' का नारा देकर कांग्रेस प्रदेश की जनता को गुमराह कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

कारोबार10 कंपनियों में से 5 का मार्केट कैपिटल 72,285 करोड़ बढ़ा, जानें सबसे ज्यादा किसे हुआ फायदा

कारोबारदिसंबर के पहले हफ्ते में विदेशी निवेशकों ने निकाले 11820 करोड़ रुपये, जानें डिटेल

क्राइम अलर्टUP News: एटा में शादी समारोह में फायरिंग, 2 नाबालिगों को लगी गोली; मौत

भारतIndiGo Crisis: DGCA ने इंडिगो को भेजा नोटिस, प्लाइट्स कैंसिल का मांगा जवाब

भारतGoa Club fire: नाइट क्लब के ऑनर और मैनेजर के खिलाफ FIR दर्ज, अग्निकांड हादसे की जांच में जुटी पुलिस

भारत अधिक खबरें

भारतजब आग लगी तो ‘डांस फ्लोर’ पर मौजूद थे 100 लोग?, प्रत्यक्षदर्शी बोले- हर कोई एक-दूसरे को बचा रहा था और यहां-वहां कूद रहे थे, वीडियो

भारतडांस फ्लोर पर लगी आग..., कुछ ही पलों में पूरा क्लब आग की लपटों में घिरा, गोवा हादसे के चश्मदीद ने बताया

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा

भारतGoa Club Fire: नाइट क्लब अग्निकांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हुई, 4 पर्यटकों समेत 14 कर्मचारियों की मौत

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा