राजस्थान की पीड़ित जनता को भूले राहुल गांधी: अरूण सिंह

By भाषा | Updated: December 12, 2021 20:02 IST2021-12-12T20:02:57+5:302021-12-12T20:02:57+5:30

Rahul Gandhi forgot the suffering people of Rajasthan: Arun Singh | राजस्थान की पीड़ित जनता को भूले राहुल गांधी: अरूण सिंह

राजस्थान की पीड़ित जनता को भूले राहुल गांधी: अरूण सिंह

जयपुर, 12 दिसंबर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह ने कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने जयपुर की महारैली में राजस्थान में अत्याचार, अपराध, युवाओं की बेकद्री पर एक शब्द भी नहीं बोला।

सिंह ने यहां एक बयान में कहा कि राहुल गांधी द्वारा तीन साल पहले राज्य के किसानों से किया गया दस दिन में कर्जमाफी का वादा झूठा साबित हो चुका है। सिंह ने कहा,'कांग्रेस का राजनीतिक रोडमैप ही यही है कि "झूठ बोलो आगे बढो"।'

सिंह के अनुसार राहुल गांधी एक बार फिर लिखा लिखाया और रटा रटाया भाषण अपरिपक्व पूर्ण तरीके से देकर चले गये।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ रविवार को जयपुर में रैली की। रैली को कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी एवं अन्य नेताओं ने संबोधित किया और बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा।

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि कांग्रेस की रैली ‘उल्टा गुनहगार साहूकार को डाटे’ के सिवा कुछ भी नहीं।

उन्होंने कहा,' महंगाई के ख़िलाफ कांग्रेस की रैली ‘उल्टा गुनहगार साहूकार को डाटे’ कहावत के सिवा कुछ भी नहीं है क्योंकि महंगाई की जन्मदाता तो वह खुद है।'

राजे ने कहा कि जनता अच्छी तरह जानती है कि देश में पेट्रोल-डीजल और बिजली सबसे महंगी राजस्थान में है जो महंगाई की सबसे बड़ी वजह है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को महंगाई के खिलाफ रैली करने का कोई हक़ नहीं है क्योंकि जो मुद्रास्फीति कांग्रेस राज में 28 फीसदी थी, वह मोदी सरकार में 3.7 प्रतिशत रह गई है।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि महंगाई की जनक कांग्रेस पार्टी है और भ्रष्टाचार, अराजकता, जातिवाद ये सारी जो देश की समस्याएं हैं उनकी जड़ कांग्रेस पार्टी है।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने न तो किसानों को कुछ दिया, न बेरोजगारों को और ना ही महिलाओं की अस्मिता की सुरक्षा के बारे में कुछ बोला उल्टे हिंदू और हिंदूवाद की अजीब और गरीब सी व्याख्या की।'

विधानसभा में प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने बेरोजगारी पर बहुत बड़ी चिंता व्यक्त की लेकिन सेंटर फार मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमिक्स के सर्वे के अनुसार हिंदुस्तान में राजस्थान में बेरोजगारी दर 29.6 के साथ दूसरे नंबर पर है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के राज में राजस्थान की जनता त्रस्त है और देश में सबसे महंगी बिजली,पेट्रोल-डीजल पर सर्वाधिक वैट व सबसे ज्यादा मंडी टैक्स प्रदेश में ही वसूला जा रहा है। उन्होंने बताया कि उसके बावजूद लोगों को 'महंगाई हटाओ' का नारा देकर कांग्रेस प्रदेश की जनता को गुमराह कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rahul Gandhi forgot the suffering people of Rajasthan: Arun Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे