नई दिल्लीः राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जितनी चर्चा में है उससे कहीं ज्यादा उनके सफेट टी शर्ट के चर्चे हैं। इस हाड़कंपा देने वाली सर्दी में भी जब लोग शरीर पर कपड़ों की कई परतें लपेट रखे हों, ऐसे में राहुल गांधी के महज एक टी शर्ट में कहीं भी आने जाने को लेकर बार-बार सवाल किए जा रहे हैं।
शनिवार को जब कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस हो रहा था, उस वक्त भी राहुल गांधी से यही सवाल पूछा गया कि क्या आपको टी शर्ट में ठंड नहीं लगा रहा, अगर नहीं तो इसका राज क्या है? पत्रकार के सवाल पर राहुल गांधी मंद- मंद मुस्कुराते हैं फिर कहते हैं- मेरी टी शर्ट से इतनी परेशानी क्यों हो रही है? इस जवाब में राहुल के चेहरे का भाव एकमद नॉर्मल रहता है, वे हंसते हैं।
लोगों को इस जवाब से संतुष्टि नहीं मिलती है, यही सवाल दोहराया जाता है। एक समय ऐसा आता है जब राहुल गांधी सवाल पूछ रहे पत्रकार से हाथ जोड़ते हुए कहते हैं- गुरु जी...। राहुल गांधी कहते हैं मतलब यहां एक भी टी शर्ट में नहीं बैठा है। वह अगल-बगल सबको देखने लगते हैं।
बड़ी मुश्किल से हजारों की भीड़ में आप ही टी शर्ट में दिखाई दे रहे हैं? इस सवाल पर राहुल गांधी कहते हैं तो क्या आप चाहते हैं कि मैं स्वेटर पहन लूं। मतलब सबको इससे दिक्कत क्यों हो रही है। राहुल कहते हैं कि तो मैं ऐसा करूंगा कि यात्रा के बाद एक वीडियो बनाऊंगा कि टी शर्ट में कैसे चला जाता है और ठंड के कैसे कम्फर्ट किया जाता है।
राहुल कहते हैं लेकिन आपका सवाल क्या है? उनसे पूछा जाता है कि इसका राज क्या है? इसके लिए क्या कोई खास डाइट लेनी पड़ती है? यह सवाल सुनने के बाद राहुल हाथ जोड़ लेते हैं। वे कहते हैं गुरु जी...।
राहुल पूछते हैं कि आपने ये स्वेटर क्यों पहन रखी है? जवाब मिलता है ठंड से बचने के लिए। राहुल कहते हैं नहीं इसका कारण ये नहीं है। इसका कारण ये है कि आप ठंड से डरते हैं। सर्दी है ये कारण नहीं, सर्दी से आप डरते हो। मुझे ठंड नहीं लगती क्योंकि मैं सर्दी से डरता नहीं हूं। राहुल गांधी आगे कहते हैं कि अभी मुझे सर्दी नहीं लग रही है तो नहीं पहन रहा हूं। अगर जिस दिन लगने लगेगी मैं स्वेटर पहनने लगूंगा।