राहुल गांधी ने पीएम मोदी की तुलना गोडसे से की, बीजेपी ने कहा- तुम्हारी विचारधारा तो हाफिज सईद, जाकिर नाइक अफजल गुरु से मिलती है
By रामदीप मिश्रा | Updated: January 30, 2020 13:11 IST2020-01-30T13:06:00+5:302020-01-30T13:11:08+5:30
राहुल गांधी ने वायनाड जिले के कलपेट्टा में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ एक विरोध मार्च का नेतृत्व किया। गांधी के लोकसभा क्षेत्र वायनाड में एसकेएमजे हाई स्कूल से शुरू हुए दो किलोमीटर लंबे 'संविधान बचाओ' मार्च में सैकड़ों कार्यकर्ता हिस्सा ले रहे हैं।

राहुल गांधी (फाइल फोटो)
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार (30 जनवरी) को अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में एक रैली को संबोधित करते हुए नाथूराम गोडसे और नरेन्द्र मोदी की विचारधारा को एक बताया है। उनके इस बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने तुरंत उनपर पलटवार किया है और कहा राहुल की विचारधारा हाफिज सईद से मिलती है।
बीजपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने ट्वीट कर कहा, 'सोने का चमच्च मुंह में रख कर बोलने वाले राहुल गांधी तुम्हारी विचारधारा तो हाफिज सईद से मिलती है, कुछ अंश जाकिर नाइक के भी हैं और हां अफजल गुरु तो तुम्हारा गुरु है। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी अपनी निष्ठा, ईमानदारी, कर्तव्य परायणता के लिए जाने जाते हैं और तुम अपने उपनाम से।
राहुल गांधी ने वायनाड में पीएम मोदी की गोडसे से तुलना करते हुए कहा कि उनकी और गोडसे की विचाराधारा एक जैसी है। पीएम मोदी गोडसे की विचारधारा में विश्वसास रखते हैं, लेकिन वो यह बात स्वीकारने की हिम्मत नहीं रखते हैं।
सोने का चमच्च मुहँ में रख कर बोलने वाले @RahulGandhi
— Gaurav Bhatia गौरव भाटिया 🇮🇳 (@gauravbh) January 30, 2020
तुम्हारी विचारधारा तो हफ़ीज़ सईद से मिलती है, कुछ अंश ज़ाकिर नाइक के भी हैं और हां अफ़ज़ल गुरु तो तुम्हारा गुरु है
देश के pm श्री @narendramodi
जी अपनी निष्ठा,ईमानदारी, कर्तव्य परायणता के लिए जाने जाते है और तुम अपने उपनाम से pic.twitter.com/7kARWSUDDG
राहुल गांधी ने यहां वायनाड जिले के कलपेट्टा में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ एक विरोध मार्च का नेतृत्व किया। गांधी के लोकसभा क्षेत्र वायनाड में एसकेएमजे हाई स्कूल से शुरू हुए दो किलोमीटर लंबे 'संविधान बचाओ' मार्च में सैकड़ों कार्यकर्ता हिस्सा ले रहे हैं।
केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला, केपीसीसी के अध्यक्ष मुल्लापल्ली रामचंद्रन और एआईसीसी सचिव के सी वेणुगोपाल समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने रैली में भाग लिया। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष गांधी बुधवार रात यहां पहुंचे हैं।