राहुल गांधी ने पीएम मोदी की तुलना गोडसे से की, बीजेपी ने कहा- तुम्हारी विचारधारा तो हाफिज सईद, जाकिर नाइक अफजल गुरु से मिलती है

By रामदीप मिश्रा | Updated: January 30, 2020 13:11 IST2020-01-30T13:06:00+5:302020-01-30T13:11:08+5:30

राहुल गांधी ने वायनाड जिले के कलपेट्टा में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ एक विरोध मार्च का नेतृत्व किया। गांधी के लोकसभा क्षेत्र वायनाड में एसकेएमजे हाई स्कूल से शुरू हुए दो किलोमीटर लंबे 'संविधान बचाओ' मार्च में सैकड़ों कार्यकर्ता हिस्सा ले रहे हैं। 

Rahul Gandhi compared PM to Godse, BJP said rahul ideology is Hafiz Saeed, Zakir Naik, Afzal Guru | राहुल गांधी ने पीएम मोदी की तुलना गोडसे से की, बीजेपी ने कहा- तुम्हारी विचारधारा तो हाफिज सईद, जाकिर नाइक अफजल गुरु से मिलती है

राहुल गांधी (फाइल फोटो)

Highlightsराहुल गांधी ने गुरुवार (30 जनवरी) को अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में एक रैली को संबोधित करते हुए नाथूराम गोडसे और नरेन्द्र मोदी की विचारधारा को एक बताया है।बीजेपी ने तुरंत उनपर पलटवार किया है और कहा राहुल की विचारधारी हाफिज सईद से मिलती है। 

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार (30 जनवरी) को अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में एक रैली को संबोधित करते हुए नाथूराम गोडसे और नरेन्द्र मोदी की विचारधारा को एक बताया है। उनके इस बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने तुरंत उनपर पलटवार किया है और कहा राहुल की विचारधारा हाफिज सईद से मिलती है। 

बीजपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने ट्वीट कर कहा, 'सोने का चमच्च मुंह में रख कर बोलने वाले राहुल गांधी तुम्हारी विचारधारा तो हाफिज सईद से मिलती है, कुछ अंश जाकिर नाइक के भी हैं और हां अफजल गुरु तो तुम्हारा गुरु है। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी अपनी निष्ठा, ईमानदारी, कर्तव्य परायणता के लिए जाने जाते हैं और तुम अपने उपनाम से।

राहुल गांधी ने वायनाड में पीएम मोदी की गोडसे से तुलना करते हुए कहा कि उनकी और गोडसे की विचाराधारा एक जैसी है। पीएम मोदी गोडसे की विचारधारा में विश्वसास रखते हैं, लेकिन वो यह बात स्वीकारने की हिम्मत नहीं रखते हैं। 


राहुल गांधी ने यहां वायनाड जिले के कलपेट्टा में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ एक विरोध मार्च का नेतृत्व किया। गांधी के लोकसभा क्षेत्र वायनाड में एसकेएमजे हाई स्कूल से शुरू हुए दो किलोमीटर लंबे 'संविधान बचाओ' मार्च में सैकड़ों कार्यकर्ता हिस्सा ले रहे हैं। 

केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला, केपीसीसी के अध्यक्ष मुल्लापल्ली रामचंद्रन और एआईसीसी सचिव के सी वेणुगोपाल समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने रैली में भाग लिया। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष गांधी बुधवार रात यहां पहुंचे हैं।

Web Title: Rahul Gandhi compared PM to Godse, BJP said rahul ideology is Hafiz Saeed, Zakir Naik, Afzal Guru

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे