बिहार में 50 दिनों तक चलेगा भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम, 20 जिले में निकाली जाएगी यात्रा

By एस पी सिन्हा | Published: November 12, 2022 04:54 PM2022-11-12T16:54:34+5:302022-11-12T16:54:34+5:30

Bharat Jodo Yatra: बिहार में भी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की यात्रा होगी। बिहार में 50 दिनों का भारत जोड़ो यात्रा होगा और बोधगया में इस यात्रा का समापन होगा।

Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra program to run for 50 days in Bihar | बिहार में 50 दिनों तक चलेगा भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम, 20 जिले में निकाली जाएगी यात्रा

बिहार में 50 दिनों तक चलेगा भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम, 20 जिले में निकाली जाएगी यात्रा

Highlightsदिग्विजय सिंह और जयराम रमेश यात्रा को लेकर करेंगे पार्टी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन भक्त चरण दास ने साफ़ तौर पर कहा कि राहुल गांधी के बिहार आने की संभावना कम है

पटना: कांग्रेस नेता राहुल गांधी कन्याकुमारी से कश्मीर तक ‘भारत जोड़ो यात्रा’ कर रहे हैं। इसी कड़ी में अब बिहार में भी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की यात्रा होगी। बिहार में 50 दिनों का भारत जोड़ो यात्रा होगा और बोधगया में इस यात्रा का समापन होगा। बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि कल दिग्विजय सिंह और जयराम रमेश भी पटना आ रहे हैं, जो यात्रा को लेकर मार्गदर्शन करेंगे। 

भक्त चरण दास ने पटना एयरपोर्ट पहुंचते ही भारत जोड़ो यात्रा पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि सभी लोगों की उपस्थिति में तैयारी की जाएगी। भारत जोड़ो यात्रा के तहत भक्त चरण दास से जब राहुल गांधी के आने पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का हर जगह जा पाना संभव नहीं है। जहां-जहां राहुल गांधी नहीं जा पा रहे हैं, वहां और नेता शामिल हो रहे हैं। 

बिहार में वरिष्ठ नेता इस यात्रा का नेतृत्व करेंगे। भक्त चरण दास ने साफ़ तौर पर कहा कि राहुल गांधी के बिहार आने की संभावना कम है। उन्होंने कहा कि रविवार को दिग्विजय सिंह और जयराम रमेश की उपस्थिती में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के भारत जोड़ो आंदोलन से जुड़े सभी जिला को-ऑर्डिनेटर, ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर समेत सभी सांसद-पूर्व सांसद विधायक-पूर्व विधायक,पार्टी के सभी जिलाध्यक्ष,संगठन के तमाम पदाधिकारी के साथ विचार विमर्श करेंगे। 

बिहार में महागठबंधन में शामिल कांग्रेस कोटे से नियुक्त दोनों मंत्रियों मुरारी गौतम तथा अफाक आलम के साथ आगामी योजनाओं को लेकर विचार-विमर्श करेंगे। वहीं, बिहार में होने वाले कुढ़नी उपचुनाव पर भक्त चरण दास ने कहा कि भाजपा की सेंकड पार्टी एआईएमआईएम है। उससे कोई फर्क नही पड़ेगा। इस चुनाव में महागठबंधन मजबूती से लड़ेगा और हमारी जीत होगी। जब उनसे शराबबंदी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इन बातों में कोई दम नहीं है।

Web Title: Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra program to run for 50 days in Bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे