'मेरे भाइयों को रिलीफ कैंप में ले जाइए', राहुल गांधी ने ट्वीट कर सरकार से की ये अपील

By भाषा | Updated: April 25, 2020 13:13 IST2020-04-25T13:13:56+5:302020-04-25T13:13:56+5:30

राहुल गांधी ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा था कि ये समझना होगा कि लॉकडाउन एक पॉज बटन की तरह है, यह किसी भी तरह से कोरोना वायरस का समाधान नहीं है।

Rahul Gandhi appeals govt to help Andhra fishermen stranded in Gujarat | 'मेरे भाइयों को रिलीफ कैंप में ले जाइए', राहुल गांधी ने ट्वीट कर सरकार से की ये अपील

Rahul Gandhi (File Photo)

Highlights गुजरात में कोरोना वायरस के संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,815 हो गई है। देश में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए तीन मई तक लॉकडाउन है।

नई दिल्ली:  कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लॉकडाउन के चलते गुजरात में फंसे आंध्र प्रदेश के सैकड़ों मछुआरों की स्थिति को लेकर चिंता प्रकट करते हुए शनिवार को सरकार से आग्रह किया कि वह इन लोगों की मदद करे। उन्होंने एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए ट्वीट किया कि इन मछुआरों के पास पर्याप्त खाना और पानी नहीं है। गांधी ने कहा, ‘‘आंध्र प्रदेश के छह हजार से अधिक मछुआरे पिछले एक महीने से गुजरात में फंसे हैं। उन्हें उनकी नौकाओं पर रखा गया है जहां साफ-सफाई की उचित व्यवस्था नहीं है और उनके लिए सीमित खाना और पानी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं सरकार से अपील करता हूं कि हमारे इन मछुआरे भाइयों को राहत शिविरों में भेजा जाए और उनकी देखभाल सुनिश्चित की जाए।’’ 

भारत में कोरोना वायरस के  24, 506 केस,  775 मौतें

भारत में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। हर दिन नए मामलों की संख्या में इजाफा हो रहा है। कुल मरीजों की संख्या 24, 506 हो गई है। जिसमें 775  लोगों की मौत हो चुकी है और 5063 लोग ठीक हो चुके हैं। 24, 506 में 18 668 एक्टिव मरीज हैं।  पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1429 नए मामले सामने आए हैं और 57  लोगों की मौत हुई है पूरे देश में तीन मई तक लॉकडाउन है।

दुनिया भर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1 लाख 97 हजार से ज्यादा हो गई है। दुनियाभर में नोवेल कोरोना वायरस के 28 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। 
 

Web Title: Rahul Gandhi appeals govt to help Andhra fishermen stranded in Gujarat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे