राहुल ने जम्मू सैन्य शिविर पर आतंकी हमले की निंदा की, शहीदों की दी श्रृद्धांजलि

By IANS | Updated: February 11, 2018 22:11 IST2018-02-11T22:10:39+5:302018-02-11T22:11:11+5:30

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जम्मू एवं कश्मीर में एक सैन्य शिविर पर हुए आतंकी हमले की रविवार को निंदा की, जिसमें पांच सैनिक शहीद हो गए।

rahul condemns attack on military camp in jammu | राहुल ने जम्मू सैन्य शिविर पर आतंकी हमले की निंदा की, शहीदों की दी श्रृद्धांजलि

राहुल ने जम्मू सैन्य शिविर पर आतंकी हमले की निंदा की, शहीदों की दी श्रृद्धांजलि

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जम्मू एवं कश्मीर में एक सैन्य शिविर पर हुए आतंकी हमले की रविवार को निंदा की, जिसमें पांच सैनिक शहीद हो गए। राहुल ने कहा कि भारत के सभी लोग राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर इस घड़ी में सैन्यकर्मियों के साथ एकजुट खड़े हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष ने एक ट्वीट में कहा, "मैं जम्मू में हमारे सैन्य शिविर पर आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं, जिसमें छह भारतीय शहीद हो गए हैं। सभी भारतीय राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर हमारे सैन्यकर्मियों के साथ एकजुट हैं। मेरी प्रार्थना और आत्मा हमले में मारे गए और घायल हुए लोगों के परिजनों के साथ है।"




उल्लेखनीय है कि जम्मू शहर में सुंजवान सैन्य शिविर में शनिवार तड़के से शुरू हुए मुठभेड़ में सुरक्षाकर्मियों ने चार आतंकवादियों को मार गिराया है।

Web Title: rahul condemns attack on military camp in jammu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे