राहुल ने लोगों से जल्द टीका लगवाने की अपील की
By भाषा | Updated: June 15, 2021 13:28 IST2021-06-15T13:28:03+5:302021-06-15T13:28:03+5:30

राहुल ने लोगों से जल्द टीका लगवाने की अपील की
नयी दिल्ली, 15 जून कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को लोगों का आह्वान किया कि वे जल्द से जल्द कोविड-19 रोधी टीका लगवाएं।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘अनलॉक हो रहा है लेकिन कोरोना वायरस हमारे बीच है और रहेगा। ऐसे में सुरक्षा नियमों का पालन करते रहें व जल्द से जल्द टीका लगवाएं।’’
कांग्रेस नेता ने यह भी कहा, ‘‘जब तक सब सुरक्षित नहीं हो जाते, तब तक कोई भी सुरक्षित नहीं है। अपना ख़्याल रखिए।’’
राहुल गांधी पिछले कुछ महीनों से मांग कर रहे है कि देश के सभी नागरिकों को मुफ्त में टीका लगवाया जाए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।