लाइव न्यूज़ :

राफेल डील पर शैलजा ने मोदी सरकार पर लगाया आरोप, 'देश की सुरक्षा' दांव लगाकर निजी कंपनी को पहुंचाया फायदा'

By भाषा | Updated: September 4, 2018 18:52 IST

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद कुमारी शैलजा ने बताया, 'अप्रैल 2015 में मोदी ने दावा किया था कि उन्होंने 36 राफेल लड़ाकू विमानों की इमरजेंसी खरीद की है। लेकिन 36 राफेल विमानों में से पहला हवाईजहाज सितंबर 2019 तक नहीं आएगा । 

Open in App

भोपाल, 4 सितंबर: कांग्रेस की वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद कुमारी शैलजा ने मंगलवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपानीत सरकार ने राफेल लड़ाकू विमान सौदे में 'देशहित' एवं 'देश की सुरक्षा' को दांव में लगाकर एक निजी कंपनी को फायदा पहुंचाया।

शैलजा ने यहां संवाददाताओं को बताया, 'मोदी सरकार ने राफेल सौदे में 'देशहित' एवं 'देश की सुरक्षा' को दांव पर लगाने का अक्षम्य अपराध किया है।' उन्होंने कहा, '30,000 करोड़ रूपये का फायदा तो केवल एक निजी कंपनी को ही पहुंचाया है।'

उन्होंने मांग की कि राफेल घोटाला मामले की जांच तत्काल संयुक्त संसदीय समित (जेपीसी) को सौंपी जाय।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'कांग्रेस ने बोफोर्स घोटाले की जांच जेपीसी कराई थी, तो मोदी सरकार राफेल घोटाले की जांच करवाने से क्यों कतरा रही है।'

शैलजा ने कहा, 'भारतीय वायुसेना को कम से कम 126 ऑपरेशनल लड़ाकू विमानों की जरूरत है। कांग्रेस की वर्ष 2012 की तत्कालीन संप्रग सरकार द्वारा जारी 'रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल' का आधार यही है। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने वायु सेना के लिए खरीदे जाने वाले लड़ाकू विमानों की संख्या 126 से घटाकर 36 कर दी'।

उन्होंने कहा, 'लड़ाकू विमानों की संख्या घटाने के बारे में मोदी ने वायु सेना से परामर्श नहीं लिया।'

शैलजा ने बताया, 'अप्रैल 2015 में मोदी ने दावा किया था कि उन्होंने 36 राफेल लड़ाकू विमानों की इमरजेंसी खरीद की है। लेकिन 36 राफेल विमानों में से पहला हवाईजहाज सितंबर 2019 तक नहीं आएगा । 

सारे 36 विमान वर्ष 2022 तक ही भारत पहुंचेंगे। यानी अप्रैल 2015 में लड़ाकू विमान खरीदने का सौदा होने के आठ साल बाद ये विमान वायु सेना को मिलेंगे। फिर इमरजेंसी खरीद किस बात की।'

शैलजा ने कहा कि मोदी ने 126 राफेल लड़ाकू विमान खरीदने के कांग्रेस सरकार के अंतरराष्ट्रीय टेंडर को खारिज कर दिया और नियमों को ताक पर रखकर, बिना कोई टेंडर जारी किये 36 राफेल लड़ाकू विमान खरीदने का एकतरफा निर्णय ले डाला।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तत्कालीन संप्रग सरकार द्वारा 12 दिसंबर 2012 को खुली अंतरराष्ट्रीय बोली के अनुसार प्रत्येक राफेल लड़ाकू विमान का मूल्य 526.10 करोड़ रूपये था यानी 36 विमानों का मूल्य 18,940 करोड़ रूपये होता। 

लेकिन मोदी सरकार इस अंतरराष्ट्रीय सौदे को निरस्त कर 10 अप्रैल 2015 को 36 राफेल लड़ाकू विमान 7.5 बिलियन यूरो (1670.70 करोड़ रूपये प्रति विमान) में खरीदेगी, यानी 36 विमानों के लिए 60,145 करोड़ रूपये।

उन्होंने कहा कि भारत सरकार की कंपनी हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने 13 मार्च 2014 को राफेल डसॉल्ट एविएशन के साथ 36,000 करोड़ रूपये के ‘ऑफसेट कॉन्ट्रैक्ट’ के लिए वर्क शेयर एग्रीमेंट किया था। 

इसके बाद भी एचएएल से यह ‘ऑफसेट कॉन्ट्रैक्ट’ छीनकर निजी कंपनी रिलायंस डिफेंस को यह ‘ऑफसेट कॉन्ट्रैक्ट’ 30,000 करोड़ में दे दिया गया, जिसे लड़ाकू विमान बनाने का अनुभव नहीं है।

शैलजा ने बताया कि मोदी सरकार ने रिलायंस कंपनी को एक लाख करोड़ रूपये का ‘लाइफ साइकल कॉस्ट कॉन्ट्रैक्ट’ भी दिया है, जिसे इस कंपनी की वेबसाइट आरइन्फ्रा ने मिलने का दावा किया है।

टॅग्स :राफेल सौदाभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारतबिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद पार्टी के अंदर एक बार फिर शुरू हो गया है 'एकला चलो' की रणनीति पर गंभीर मंथन

भारत अधिक खबरें

भारतGoa Club Fire: गोवा समेत दुनिया भर में नाइट क्लब की आग में जली कई जिंदगियां, जानें

भारतबिहार में जहां खून से लाल होती थी धरती, वहां फूलों की खेती से महक उठा है इलाका, लाखों कमा रहे हैं किसान

भारतUP: टॉफी ने ले ली दो साल के बच्चे की जान, गले में अटक गई थी टॉफी, दम घुटने से नहीं बच सका बच्चा

भारतAadhaar Biometric Lock: स्कैमर्स कभी नहीं कर पाएंगे आधार कार्ड का मिस यूज, मिनटों में लॉक करें अपना आधार

भारतAdventure Tourism Summit 2025: एडवेंचर टूरिज्म कार्यक्रम के लिए है कश्मीर, जानें क्या कुछ होगा खास