राधिका आप्टे ने ‘फॉरेंसिक’ की शूटिंग पूरी की
By भाषा | Updated: September 25, 2021 16:20 IST2021-09-25T16:20:57+5:302021-09-25T16:20:57+5:30

राधिका आप्टे ने ‘फॉरेंसिक’ की शूटिंग पूरी की
मुंबई, 25 सितंबर अभिनेत्री राधिका आप्टे ने शनिवार को कहा कि उन्होंने अपनी आगामी फिल्म ‘फॉरेंसिक’ की शूटिंग पूरी कर ली।
सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड और मिनी फिल्म्स इसका निर्माण कर रही है। इस फिल्म का निर्देशन ‘क्रिमिनल जस्टिस’ के निर्देशक विशाल फुरिया कर रहे हैं।
अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर अपने सह-कलाकार विक्रांत मैसी के साथ एक तस्वीर पोस्ट कर यह जानकारी दी। आप्टे ने कहा, ‘‘मेरे लिए अब शूटिंग पूरी हो गई।’’
‘फॉरेंसिक’ के अलावा आप्टे फिल्म निर्माता वासन बाला की ‘मोनिका, ओ माई डार्लिंग’ में भी नजर आएंगी। नेटफ्लिक्स की इस फिल्म में राजकुमार राव और हुमा कुरैशी भी हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।