कांग्रेस सेवा दल द्वारा मध्य प्रदेश में बांटी गई किताब में नाथूराम गोडसे व वीर सावरकर को समलैंगिक बताने के मामले में वीर सावरकर के पोते रंजीत सावरकर का बयान आया है। रंजीत ने राहुल गांधी और कांग्रेस सेवा दल पर हमला बोलते हुए कहा कि वीर सावरकर जी को लेकर की गई टिप्पणी पर राहुल गांधी और कांग्रेस सेवा दल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए।
इसके साथ ही रंजीत सावरकर ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मैं बीते कुछ दिनों से उनसे मिलने के लिए समय मांग रहा हूं। लेकिन उनके पास मेरे लिए एक मिनट का समय नहीं है। इसके आगे रंजीत ने कहा कि मुझे उद्धव के इस व्यवहार से बेहद निराशा हुई है। उद्धव से मिलने के लिए समय नहीं दिए जाने को रंजीत ने एक तरह से वीर सावरकर का अपमान बताया है।
बता दें कि इस मामले में भाजपा नेता व महाराष्ट्र के पूर्व सीएम फड़नवीस ने भी शिवसेना व उद्धव पर निशाना साधा है। फड़नवीस ने कहा कि मैं देखना चाहता हूं कि वीर सावरक के अपमान पर शिवसेना कब तक चुप रहती है।