नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘डीकपल्ड’ में नजर आएंगे आर माधवन और सुरवीन चावला
By भाषा | Updated: November 10, 2021 14:40 IST2021-11-10T14:40:07+5:302021-11-10T14:40:07+5:30

नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘डीकपल्ड’ में नजर आएंगे आर माधवन और सुरवीन चावला
मुंबई, 10 नवंबर नेटफ्लिक्स की नई सीरीज ‘डीकपल्ड’ में मुख्य किरदार में आर माधवन और सुरवीन चावला नजर आएंगे।
यह गुड़गांव के एक ऐसे दंपति की कहानी है, जो इस फैसले पर पहुंचने के लिए काफी जद्दोजहद कर रहे हैं कि उन्हें एक साथ रहना चाहिए या रिश्ता तोड़ देना चाहिए।
वेब सीरीज 17 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर प्रसारित की जाएगी। इसका निर्माण ‘बॉम्बे फेबल्स’ और ‘आंदोलन फिल्म्स’ के बैनर तले किया गया है। इसके निर्देशक हार्दिक मेहता हैं।
माधवन इसमें एक उपन्यास लेखक आर्य और चावला उनकी पत्नी एवं सीईओ श्रुति के किरदार में नजर आएंगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।