पीडब्ल्यूडी उन 60 फुट चौड़ी सड़कों की मरम्मत करेगा जिन्हें जल बोर्ड ने खोदा है

By भाषा | Updated: August 9, 2021 15:41 IST2021-08-09T15:41:24+5:302021-08-09T15:41:24+5:30

PWD to repair 60 feet wide roads dug up by Jal Board | पीडब्ल्यूडी उन 60 फुट चौड़ी सड़कों की मरम्मत करेगा जिन्हें जल बोर्ड ने खोदा है

पीडब्ल्यूडी उन 60 फुट चौड़ी सड़कों की मरम्मत करेगा जिन्हें जल बोर्ड ने खोदा है

नयी दिल्ली, नौ अगस्त दिल्ली लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) 60 फुट या उससे ज्यादा चौड़ी उन सड़कों की मरम्मत का काम करेगा जिनमें दिल्ली जल बोर्ड ने खुदाई का काम किया है।

अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि 60 फुट से कम चौड़ी सड़कों पर प्रभावित हिस्से पर मरम्मत का काम बोर्ड करेगा।

बारिश के मौसम में सड़कें खोदने और सड़कों की मरम्मत के मद्देनजर बुलाई गई समीक्षा बैठक में पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन ने उक्त निर्देश दिए हैं।

पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के मुताबिक, इन निर्देशों का उद्देश्य मानसून के दौरान सड़कों का उचित और बेहतर रखरखाव सुनिश्चित करना है।

पीडब्ल्यूडी के एक अधिकारी ने बताया, “ जल बोर्ड विभिन्न मार्गों पर पानी या सीवर की नई लाइनें बिछाने या उनकी मरम्मत करने के लिए सड़कों को खोदता है। वह न वक्त पर सड़कों की मरम्मत करता है और न ही उनकी मरम्मत मानकों के अनुसार होती है। यह मानसून के दौरान खतरनाक हो जाता है।”

उन्होंने कहा, “ पीडब्ल्यूडी को खोदी गईं सड़कों की मरम्मत की जिम्मेदारी दी गई है। जल बोर्ड को सड़कों की मरम्मत के लिए भुगतान करना होगा।” अधिकारी ने बताया कि पीडब्ल्यूडी ने इस बाबत परिपत्र जारी कर दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PWD to repair 60 feet wide roads dug up by Jal Board

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे