गोवा में पीडब्ल्यूडी इंजीनियर भर्ती परीक्षा: कांग्रेस ने सीबीआई जांच की मांग की

By भाषा | Updated: December 13, 2021 16:47 IST2021-12-13T16:47:23+5:302021-12-13T16:47:23+5:30

PWD engineer recruitment exam in Goa: Congress demands CBI probe | गोवा में पीडब्ल्यूडी इंजीनियर भर्ती परीक्षा: कांग्रेस ने सीबीआई जांच की मांग की

गोवा में पीडब्ल्यूडी इंजीनियर भर्ती परीक्षा: कांग्रेस ने सीबीआई जांच की मांग की

पणजी, 13 दिसंबर कांग्रेस की गोवा इकाई ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधायक के इन आरोपों की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग की है कि राज्य के एक मंत्री ने लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) में कनिष्ठ अभियंता पद के लिए उम्मीदवारों से रिश्वत ली थी।

भाजपा विधायक अतनासियो मोनसेराटे ने रविवार को संवाददाताओं से कहा था कि राज्य के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री दीपक पॉस्कर ने उम्मीदवारों से रिश्वत ली थी। भाजपा विधायक ने यह भी कहा था कि उन्होंने मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से मुलाकात कर भर्ती रद्द करने तथा दोबारा परीक्षा कराने की मांग की है।

अपनी ही पार्टी के विधायक के आरोपों का खंडन करते हुए पॉस्कर ने कहा था कि परीक्षा पणजी के सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज के विशेषज्ञों द्वारा आयोजित की गई थी और उनके विभाग की इसमें कोई भूमिका नहीं थी।

विपक्ष के नेता दिगंबर कामत ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य की भाजपा सरकार ने इस तरह की परीक्षा कराने के लिए गठित ‘कर्मी चयन आयोग’ (एसएससी) को दरकिनार कर दिया है।

कामत ने कहा कि विभाग को रिश्वत लेने के लिए स्वयं परीक्षा आयोजित करने की अनुमति दी जा रही है। उन्होंने मांग की कि अक्टूबर 2019 से आयोजित सभी भर्ती प्रक्रिया को रद्द कर देनी चाहिए।

गोवा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश चोडनकर ने इस मुद्दे की तुलना भाजपा शासित मध्य प्रदेश में व्यापमं भर्ती घोटाले से की और दावा किया कि गोवा में 1,000 करोड़ रुपये की अनियमितता होने की आशंका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PWD engineer recruitment exam in Goa: Congress demands CBI probe

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे