पुरी रथ यात्रा: रथ बनाने में लगे आठ सेवक कोविड संक्रमित हुए
By भाषा | Updated: May 20, 2021 21:48 IST2021-05-20T21:48:52+5:302021-05-20T21:48:52+5:30

पुरी रथ यात्रा: रथ बनाने में लगे आठ सेवक कोविड संक्रमित हुए
पुरी, 20 मई ओडिशा में श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) ने बृहस्पतिवार को कहा कि रथ बनाने में लगे आठ सेवकों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बावजूद भगवान जगन्नाथ, उनके भाई बालभद्र और बहन सुभद्रा की वार्षिक रथयात्रा के लिए रथ बनाने का काम समय पर पूरा होगा।
एसजेटीए के प्रमुख प्रशासक कृष्ण कुमार ने कहा कि रथ बनाने के काम में 88 सेवक लगे हुए हैं जिनमें से महाराणा समुदाय के तीन और भोई समुदाय के पांच सेवक कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं और उनका यहां एक केंद्र पर इलाज चल रहा है।
कुमार ने कहा कि 12 जुलाई को होने वाली वार्षिक रथ यात्रा के लिए रथ बनाने का काम प्रगति पर है।
कुमार ने बताया कि जांच में निगेटिव पाए गए सेवकों को ही रथ बनाने के लिए ‘रथ खाला’ (जहां रथ का निर्माण होता) में जाने की इजाजत दी जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।