पंजाबी गायक बब्बू मान ने गाजीपुर बार्डर पर किसानों से मुलाकात की, समर्थन व्यक्त किया

By भाषा | Updated: February 11, 2021 01:26 IST2021-02-11T01:26:29+5:302021-02-11T01:26:29+5:30

Punjabi singer Babbu Mann met farmers on Ghazipur border, expressed support | पंजाबी गायक बब्बू मान ने गाजीपुर बार्डर पर किसानों से मुलाकात की, समर्थन व्यक्त किया

पंजाबी गायक बब्बू मान ने गाजीपुर बार्डर पर किसानों से मुलाकात की, समर्थन व्यक्त किया

गाजियाबाद, 10 फरवरी पंजाबी गायक बब्बू मान ने बुधवार को दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा पर गाजीपुर प्रदर्शनस्थल पहुंचकर किसानों से मुलाकात की और विवादास्पद कृषि कानूनों के खिलाफ उनके आंदोलन के प्रति समर्थन व्यक्त किया।

सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट से इस आंदोलन का समर्थन कर चुके मान ने कहा कि वह बालीवुड के उन कलाकारों के साथ बहस करने के लिए तैयार हैं जो सोचते हैं कि यह आंदोलन गलत है।

भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के बयान के अनुसार पंजाबी गायक ने कहा, ‘‘सबसे पहली बात यह है कि मैं किसान हूं। मैं इसे नहीं भूला हूं और इसे कभी नहीं भूलूंगा।’’

मान बीकेयू नेता राकेश टिकैत के साथ बातचीत की और मंच पर अपने गाने भी गाये।

टिकैत ने कहा, ‘‘सरकार इस प्रदर्शन को लंबा खींचना चाहती है लेकिन किसान भी लंबे संघर्ष के लिए तैयार हैं। जब तक मांगे नहीं मानी जाती है हम यहां से नहीं जायेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Punjabi singer Babbu Mann met farmers on Ghazipur border, expressed support

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे